आईपीएल 2018
शार्दुल ठाकुर का जहां एक तरफ टेस्ट टीम में हुआ चयन वही माता-पिता पर आन पड़ी मुसीबत
By Shubham - May 9, 2018 11:36 am
Views 1
Share Post

आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभा रहे शार्दुल ठाकुर को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट टीम में जगह मिली. जिसके बाद उनकी इस ख़ुशी को मानो किसी की नज़र लग गयी हो. जी हाँ बीती रात  ठाकुर के माता-पिता मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

यह दुर्घटना मुंबई के नजदीक पालघर जिले में हुई. इस तेज गेंदबाज के पिता नरेंद्र ठाकुर और मां हंसा ठाकुर एक शादी के कार्यक्रम से लौट माहिम गांव की ओर जा रहे थे तभी उनकी बाइक फिसल गई.

पालघर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि बीती रात केलवा – माहिम सड़क पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई. उन्होंने कहा जहां दुर्घटना हुई, वहां सड़क पर मरम्मत का काम चल रहा था.

अधिकारी ने कहा कि दोनों को चोटें आयी हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. खबरों के मुताबिक शार्दुल के पिता को ज्यादा चोट आई हैं और उन्हें चैरिटेबल हॉस्पिटल से लीलावती हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबकि उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट कर गया. अब उनकी हालत बेहतर है जबिक मां हंसा को रात में ही छुट्टी दे गई.

घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सीएसके का ये तेज गेंदबाज अपने माता-पिता को देखने पहुंच गया. खबरों की मानें तो अब उनका राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना तय नहीं लग रहा है.

पुलिस अधिकारी ने कहा , ‘‘हमने अभी उनके बयान रिकॉर्ड नहीं किए हैं क्योंकि उनका उपचार चल रहा है.’’

गौरतलब है की शार्दुल के पिता डाइबटिज के मरीज हैं और दो बार उनके हर्ट की सर्जरी भी हो चुकी है. दुर्घटना में उनके सिर में ज्यादा चोट लगी जिसके कारण इंटरनल ब्लीडिंग हुई. डॉक्टर ने उन्हें रात 11 बजे लीलावती हॉस्पिटल रेफर कर दिया.