आईपीएल 2018
आईपीएल-11 जीतने के लिए हैदराबाद को पुरानी गलतियों से बचना होगा- भुवनेश्वर कुमार
By CricShots - Apr 6, 2018 6:36 pm
Views 2
Share Post

क्रिकेट के महाकुंभ यानि आईपीएल-11 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। और हर टीम का एक ही सपना है की इस प्रतियोगिता को जीतकर विश्व भर में अपने दम खम का डंका बजवाना। लेकिन इस धूम-धड़ाका वाले खेल के शुरूवात होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के उपकप्तान और स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार का मानना है की उनकी टीम टीम अगर छोटी-छोटी गलतियों से निजात पा जाए तो वो इस प्रतियोगिता का जीत सकते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान भुवी ने कहा की हर टीम के तरह हमारा भी लक्ष्य इस प्रतियोगिता को जीतना है ।

 

लेकिन मुझे पता है ये उतना आसान नहीं होगा जितना देखनें में लगता है। अगर हम पूरी प्रतियोगिता में टीम गेम खेले तो मुझे भरोसा है हम ये प्रतियोगिता जीत सकते हैं। आपको बता दें की हैदराबाद 2016 में डेविड वॅार्नर की नेतृत्व में ये प्रतियोगिता जीत चुकी है। हालंकि वो इस बार आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। और उसकी वजह है उनका बॅाल टैम्परिंग कांड में फंसना। उनकी जगह इस टीम की सत्ता केन विलियम्सन को सौपी गयी है। वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो 2016 और 2017 में भुवी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिया था।

पत्रकारों ने जब भुवी से पूछा की वो किस रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगें। उसपर इस युवा गेंदबाज का जवाब था । फिलहाल हमने कोई रणनीति तैयार नहीं की । लेकिन मैच शुरू होने से पहले हम रणनीति बनाएंगे और उसपर अमल भी करेंगे। हैदराबाद की गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो स्विंग के बादशाह के अलावा ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो इनके बराबरी का है। लेकिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी का ये मानना है की उनके टीम बहुत मजबूत है।

गेंदबाजी के बारे में बताते हुए उपकप्तान ने कहा की राशिद खान और सिद्धार्थ कौल ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने दमदार बॅालींग के वजह से पिछले सीजन काफी चर्चा बटोरी थी। मैं ये नहीं मानता हूं की अनुभव की कमी का असर हमारी टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा की आप ये नहीं कह सकते की अनुभव का मतलब खाल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है।आपको बताना चाहूंगा की टीम में ऐसे कुछ खिलाड़ी है जो 4 से पांच साल से आईपीएल खेल रहे हैं। रही बात खिताब जीतने की तो अनुभव से ज्यादा जीतने का संकल्प अहम होता है।