आईपीएल 2018
IPL 2018:- सुनील गावस्कर ने किया खुलासा धोनी नहीं ये बल्लेबाज है इस सीजन का कूल कप्तान
By Shubham - May 7, 2018 11:04 am
Views 2
Share Post

आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 साल के बैन के बाद वापसी कर अपना पुराना दबदबा कायम रखा है. चेन्नई की टीम इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. चेन्नई की टीम में इस बार उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कातिलाना अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे है. ज्सिके बाद पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मच गयी है की धोनी अपने पुराने दिनों जब वो माहि के नाम से ज्यादा जाने जाते थे. तब के समय में चले गये है. धोनी के माहि बनने के बाद उनकी कप्तानी पर तो कोई शक किया ही नहीं जा सकता. मगर क्रिकेट के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गवास्कर ने इस बार धोनी के बराबर का एक और कप्तान आईपीएल 11 में बता दिया है.  

सुनील गवास्कर ने केन को बताया धोनी समान 

sunill gavasker
sunill gavasker (pic source-google)

जी हां सुनील गवास्कर ने टॉप पर चल रही हैदराबाद की टीम के कप्तान केन विलियम्सन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा जिस तरह से केन ने डेविड वार्नर के ना होते हुए पूरी टीम को हैंडल कर रखा है वाकई काबिले तारीफ है.

गवास्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “विलियम्सन कठिन समय में धोनी की तरह फैसले लेते है. मैच में खराब समय पर भी वो काफी कूल अंदाज में दिखायी देते है. इस तरह एक कप्तान के अंदर ये खूबी उन्हें दूसरों से अलग रखती है.”

गेंदबाजों ने बदल दी कहावत 

Sunrisers Hydrabad
Sunrisers Hyderabad (pic source-google)

इसके बाद गवास्कर यही नहीं रुके टीम के कप्तान एक साथ-साथ उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की. गावस्कर ने कहा बल्लेबाजों के लिए जाने जाने वाले फॉर्मेट में इन गेंदबाजों ने दिखा दिया की ये खेल गेंदबाजी का भी है. बशर्तें आप किस लाइन एंड लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे है. हैदराबाद के गेंदबाज इस समय छोटे से छोटा टारगेट भी बचा पाने में सक्षम है और उन्होंने ऐसा करके दिखाया भी है. हैदराबाद के पास इस समय आईपीएल की सबसे खतरनाक गेंदबाजी इकाई मौजुद है.

धोनी की चेन्नई से आगे है केन की हैदराबाद 

ms dhoni and ken williamson
ms dhoni and ken williamson (pic source-google)

आपको बता दे की टूर्नामेंट की शुरुआत में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को बॉल टेम्परिंग के कारण आईपीएल 11 के लिए बैन कर दिया गया था. जिसके बाद कप्तान केन विलियम्सन को बनाया गया. केन ने शानदार कप्तानी करते हुए कही भी वार्नर की कमी टीम को नहीं खलने दी. जिसके चलते हैदराबाद की टीम 9 मैचो मे से 7 मैच जीत कर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से आगे है.