आईपीएल 2018
IPL 2018: मुंबई इंडियंस की 5वीं हार, सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रन से जीता मैच
By Cricshots Team - Apr 24, 2018 6:24 pm
Views 3
Share Post
Mumbai Indian vs Sunrisers Hydrabad
Mumbai Indian vs Sunrisers Hydrabad

आईपीएल 11 में सोमवार को जीत के लिए तरस रही दो टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस कम स्कोर वाले मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के होम ग्राउंड में 31 रनों से हरा कर अपने हार के क्रम को तोड़ते हुए जीत दर्ज की। हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने कसी हुई गेंदबाजी के दमपर पर 118 रन लो स्कोरिंग मैच में 31 रन से जीत हासिल की। 119 रनों के आसान लक्ष्य को भी मुंबई की टीम हासिल नहीं कर पाई और 87 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव (34) और क्रुणाल पांड्या(24) ने रन बनाए। वहीं हैदराबाद के गेंदबाजों ने टीम को जीत दिला दी।

मुंबई की धीमी शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 22/3

119 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस ने की। मुंबई की टीम ने धीमी शुरुआत की। तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर संदीप शर्मा ने एविन लुईस को 5 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके तुरंत बाद ईशान किशन भी 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। किशन को मोहम्मद नबी ने अपना शिकार बनाया। मुंबई को तीसरा विकेट भी जल्द ही कप्तान रोहित के पूर में लगा। रोहित शर्मा एकबार फिर बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और महज 2 रन नीजी स्कोर पर शाकिब अल हसन ने आउट किया। पावरप्ले में मुंबई की टीम सिर्फ 22 रन ही बना पाई।

119 रनों को भी बचा नहीं पाई मुंबई

पहले 3 विकेट गवांने के बाद मुंबई की टीम को संभाला ओपनर सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या ने। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हुई। इस 40 रनों में क्रुणाल पांड्या की बल्ले से ज्यादा रन निकले। पांड्या को राशिद खान ने 24 रन पर आउट किया जिसमें 4 चौके शामिल थे। पांड्या के बाद किरोन पोलार्ड से मुंबई की उम्मीदें बंध गई लेकिन वो भी 9 रन के स्कोर पर आउट हो गए। पोलार्ड को राशिद खान ने आउट किया।  क्रुणाल पांड्या भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए।