आईपीएल 2018
SRHvsMI: मुंबई इंडियंस पर दिखा जीत का दबाव, हैदराबाद को 148 रनों का लक्ष्य
By CricShots - Apr 12, 2018 4:12 pm
Views 1
Share Post
SRHvsMI
SRHvsMI

आईपीएल में आज खेले जा रहे 7वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया है। मुंबई इंडियंस ने एविन लेविस के 29 रन और सूर्यकुमार यादव के 28 रन के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 147 रन का स्कोर खड़ा किया। पिछले मैच की तरह ही सनराइजर्स के गेंदबाजों ने इसबार भी शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को विशाल स्कोर बनाने में नाकाम किया। हैदराबाद की तरफ से बिली स्टैनलेक,संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 विकेट झटके।

जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके रोहित

इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुबंई को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और एविन लेविस ने पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा ने पहले ओवर के चौथी गेंद को हवा में खेल दी। लेकिन दीपक हुड्डा ने कैच ड्रॉप कर रोहित शर्मा को बड़ा जीवनदान दिया। रोहित ने इसके बाद अगली ओवर में स्टैनलेक की पहली गेंद पर छक्का और फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इस ओवर के आखिरी गेंद को रोहित ने खेला की गेंद सीधा शाकिब के हाथों में चले गए और वो एकबार फिर अपनी पारी को बड़ें स्कोर में तबदील करने में सफल हो गए।

लेविस-किशन ने कुछ हद तक टीम को संभाला

रोहित के आउट होने के बाद ईशान किस ने एविन लेविस के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। लेविस ने छक्के के साथ खाता खोला औऱ किशन के साथ जमने की कोशिश की। इस बीच पारी के पांचवे ओवर में उन्हें भी जीवनदान मिला। लेकिन छठे ओवर में किशन उनका साथ छोड़ कर पवेलियन लौट गए। किशन ने 9 रन की पारी खेली।

क्रुणाल पांड्या भी हुए विफल

ईशान के बाद क्रुणाल ने लेविस के साथ पारी को संभाले की कोशिश की। लगातार दो गेंद पर बाउंड्री लगा कर क्रुणाल ने प्रेशर कम करने की कोशिश की लेकिन नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाकिब ने क्रुणाल को कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच करा कर जोरदार वापसी की। क्रुणाल ने 10 गेंद पर 15 रन बनाए लेकिन मुंबई 72 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है।

क्रुणाल के आउट होने के बाद टीम की सारी उम्मीद किरोन पोलार्ड पर टिक गई। पोलार्ड हालांकि कुछ हद तक सफल भी हुए और उन बल्ले से कुछ अच्छे शॉर्ट्स देखने को मिले। दूसरी छोर पर उनका साथ दे रहे थे सूर्यकुमार यादव। पोलार्ड ने 23 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। पोलार्ड को स्टैनलेक ने अपना दूसरा शिकार बनाया। अब टीम का दारोमदार था यादव और बेन कटिंग के ऊपर। दोनों ने धीरे धीरे ही सही मुंबई की पारी में रन जोड़े लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने भी लगातार सफलता पाई और 20 ओवर तक टीम के स्कोर को 147 तक पहुंच पाया।

हैदराबाद की पैनी गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को 20 ओवर में रनों तक रोकने में सनराइजर्स का अहम योगदान रहा। टीम के गेंदबाज ने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया और लगातार अंतराल पर विकेट झटकते रहे। हैदराबाद की तरफ से बिली स्टैनलेक,संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 लिकेट झटके जबकि युवा स्पिनर राशिद खान, शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट झटके।