आईपीएल 2018
IPL 2018: केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरते ही बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
By Cricshots Team - Apr 27, 2018 3:15 pm
Views 0
Share Post
Shreyas Iyre, Delhi Daredevils
Shreyas Iyre, Delhi Daredevils

आईपीएल 11 के 26वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। दिल्ली के लिए ये मैच खास है क्योंकि टीम नवनिर्मित कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही है। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले ब्ललेबाजी का न्योता दिया है। बता दें कि मैदान पर उतरते ही दिल्ली के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अय्यर ने 23 साल, 141 दिनों की उम्र में कप्तानी करके नया रिकॉर्ड बना डाला है।

चौथी सबसे कम उम्र में कप्तान बनाने का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर अब आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम की कप्तानी करने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने साल 2011 में 22 साल, 187 दिनों की उम्र में कप्तानी संभाली थी। इसके बाद स्टीवन स्मिथ को साल 2012 में 22 साल, 344 दिन की उम्र में कप्तानी सौंपी गई ती। वहीं, तीसरे नंबर पर रैना को 2010 में 23 साल, 112 दिन की उम्र में कप्तानी करने का गौरव प्राप्त हुआ था।

इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुआ अय्यर का नाम

अय्यर का नाम स्मिथ, कोहली, रैना जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के लगातार हार के क्रम से हताश कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी पर छोड़ दिया था। यहा तक कि आज होने वाले मुकाबले में उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। गंभीर ने भले ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया हो लेकिन बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने खेलेंगे।

आईपीएल 11 में दिल्ली का प्रदर्शन

दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक रहा है। उसने 6 में महज एक में 1 जीत हासिल की है। ऐसे में दिल्ली को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर टीम ये मुकाबला हार जाती है तो उनके लिए मुसीबतें और बढ़ जाएंगी। दिल्ली फिलहाल 6 मैचों में 1 जीत, 5 हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। दिल्ली और कोलकाता के बीच इस सीजन का ये दूसरा मैच है। जब दोनों टीमें पहली बार भिड़ी थीं दो दिल्ली को हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में आज दिल्ली की कोशिश पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने पर होगी।