ट्रेंडिंग
जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करने को तैयार है लोकेश राहुल
By Cricshots Team - Jun 2, 2018 10:48 am
Views 0
Share Post
lokesh rahul wicketkeeping
   
आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब टीम के लिए मुख्य रूप से विकेटकीपिंग करने वाले टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में अंगूठे की चोट से जूझ रहे विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के स्थान पर विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। लोकेश का कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम की मांग होगी, तो वह विकेटकीपिंग करने के लिए भी सक्षम हैं। राहुल ने कहा, ‘मैं हमेशा दोहरी चुनौती के लिए तैयार हूं। मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और अगर टीम की मांग हुई, तो विकेटकीपर की भूमिका भी संभालूंगा।’

आईपीएल में भी राहुल ने विकेटकीपिंग का काम किया था और इसमें अच्छा प्रदर्शन भी किया था। इसके अलावा, वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 54.91 की औसत से 659 रन बनाए। राहुल ने 14 पारियों में छह अर्धशतक लगाए। भारत की लोकप्रीय घरेलू टी-20 लीग में विकेटकीपर की नई भूमिका के बारे में राहुल ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है कि मैंने दोहरी चुनौती को स्वीकार किया है। मुझे पता है कि यह मेरे शरीर के लिए थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि मैंने पूरे साल नियमित रूप से ऐसा नहीं किया है। इसीलिए, आप टीम की मांग चाहते हो।’

 एजेंसी के मुताबिक राहुल ने कहा, ‘मैं इसे एक चुनौती के रूप में लूंगा और विकेटकीपिंग पर काम करूंगा। यह एक टीम का खेल है और आपको टीम की इच्छा के अनुसार इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। अपनी रणनीति पर बात करते हुए राहुल ने कहा, ‘आईपीएल के शानदार गेंदबाज राशिद के अलावा युवा खिलाड़ी मुजीब और अन्य दो चाइनामैन गेंदबाज जहीर खान और हमजा जैसे गेंदबाजों का प्रदर्शन देखने लायक है।’

राहुल ने कहा, ‘राशिद और मुजीब ने पूरे विश्व को हैरान कर रखा है और उनकी प्रतिभा छोटे फॉर्मेट में उभर कर नजर आती है, लेकिन मुझे लगता है कि ये दोनों टेस्ट फॉर्मेट में एक अन्य संघर्ष के लिए तैयार हैं। हमारी रणनीति एक टीम के रूप में अपनी मजबूती पर काम करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की है।’