आईपीएल 2018
IPL 2018, KXIPvsDD: राहुल-करूण की आंधी में उड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स, पंजाब 6 विकेट से जीता
By CricShots - Apr 8, 2018 2:01 pm
Views 4
Share Post
KL Rahul hits half century in just 14 balls
KL Rahul hits half century in just 14 balls

आईपीएल 2018 के दूसरे दिन हुए पहले मुकाबले में किंग्स 11 पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराते हुए विजयी आगाज किया। दिल्ली द्वारा दिए गए 167 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने बड़ी आसानी से लोकेश राहुल के धमाकेदार 51 अर्धशतकीय पारी और करूण नायर के 50 रनों की पारी के दमपर जीत लिया। लोकेश राहुल ने इस पारी में महज 14 गेंदों में 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही दिल्ली के गेंदबाजों का धोना शुरू कर दिया। आलम कुछ यूं रहा कि पंजाब का स्कोर तीन ओवर में 52 रन बना पहुंच चुका था। इन 52 रनों में 51 रन केवल राहुल के ही नाम थे। राहुल के साथ ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल मात्र एक रन ही बना पाए थे। राहुल ने पचास रन मात्र 14 गेंदों में बनाएखास तौर पर उन्होंने राहुल ने आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर अमित मिश्रा को एक ओवर में 24 रन ठोक दिए।

पारी के चौथे ओवर में दिल्ली को मयंक अग्रवाल के रूप में पहली सफलता मिली। मयंक शॉट खेलते हुए शमी को कैच थमा बैठे। उन्होंने महज 7 रन की पारी खेली। मयंक के बाद सिक्सर किंग युवराज क्रीज पर आए। हालांकि युवी के आते ही लोकेश राहुल आउट हो गए। उन्हें बोल्ट ने शमी के हाथों कैच कराया। राहुल ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों के दमपर 51 रन की आतिशी पारी खेली।

राहुल के बाद करुण नायर बैटिंग के लिए आए और पारी के 9वें ओवर में उन्होंने शमी को तीन चौके जड़ते हुए इसे फिर गति दी। इसके बाद राहुल तेवतिया ने को 12 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद करूण ने अपनी गति को बढ़ाते हुए टीम के स्कोर को 11वें ओवर में स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचाया। राहुल के बाद करुण नायर की शानदार बैटिंग जारी रखी। हालांकि 16वें ओवर में नायर को क्रिस्चियन ने अपना शिकार बनाया। नायर ने 50 रन का पारी खेली। करुण के बाद डेविड मिलर(24) और मार्कश(22) मिलकर टीम को 7 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

टी-20 क्रिकेट में चौथे नंबर पर पहुंचे राहुल

टी-20 क्रिकेट में ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो राहुल शर्मा मात्र 14 गेंद में पचासा लगाकर तीसरे सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे तेज पचास रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह और क्रिस गेल के नाम है। युवराज ने 2007 में इंगलैंड के खिलाफ तो क्रिस गेल ने एडिलेड के खिलाफ महज 12 गेंद में पचास रन बनाए थे। इसके बाद मार्क टै्रसकोथिक का नाम आता है जिन्होंने महज 13 गेंद में हैम्पशायर के खिलाफ पचास रन बनाए थे।