आईपीएल 11 में शुक्रवार को खेले गए 52वें मैच में दिल्ली और चेन्नई का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रनों से हराकर अपने सम्मान को कायम रखने में सफल हुई तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स जो इस मैच को जीतकर अंकतालिका में पहले स्ठान पर जाने के सपने संजो रही थी उन्हें निराशा हाथ लगी। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई और लक्ष्य से 34 रन पीछे रह गई। चेन्नई के तरफ से अंबाती रायडू(50) जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली ,उनको छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और नतीजतन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट झटके जबकि नेपाल के युवा क्रिकेटर संदीप लाछिमाने और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट हासिल हुए।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के लिए अंबाती रायडू और शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इस साझेदारी को अमित मिश्रा ने तोड़ा जब वॉटसन (14) ने उनकी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच दे बैठे। इस दौरान सेट बल्लेबाज रायडू ने हर्षल पटेल की गेंद पर 1 रन लेकर फिफ्टी पूरी की। वे 28 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्के की मदद से अर्द्धशतक तक पहुंचे। रायडू फिफ्टी पूरी करने के बाद हर्षल पटेल की गेंद पर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे। इसके बाद टी-20 स्पेशलिस्ट के नाम से प्रसिद्ध सुरेश रैना आए। उन्हें हालांकि एक जीवनदान मिला लेकिन वो उसका ज्यादा लाभ नहीं उठा पाए और संदीप लेमिचाने की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे। सैम बिलिंग्स मात्र 1 रन बनाकर अमित मिश्रा के शिकार बने। ड्वेन ब्रावो भी 1 रन बनाकर आउट हुए और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 128 रन ही बना पाई और 34 रनों से हार गई।