आईपीएल 2018
IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने आज होगी किंग्स XI पंजाब की कड़ी चुनौती, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - Apr 23, 2018 9:39 am
Views 1
Share Post
KINGS 11 PUNJAB WIN
KINGS 11 PUNJAB WIN

आईपीएल 11 में आज होने वाले 22वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला किंग्स XI पंजाब से होने वाली है। लगातार हार से जुझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए ये मुकाबला अहम होगा क्योंकि वो इस सीजन में पहली बार अपने होम ग्राउंड में मैच खेलने जा रही है। मुकाबला रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जाना है। एक तरफ किंग्स XI पंजाब लगातार जीत के रथ पर सवार है तो वहीं दिल्ली की टीम को जीत हासिल करने में बार बार असफल हो रही है।

प्वाइंट्स टेबल में सबसे टॉप और फिसड्डी टीम के बीच मुकाबला

अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर सबकी पसंदीदा टीम बन चुकी पंजाब ने इस सीजन में अब तक पांच में से चार मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसी के साथ वह अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद है। वहीं दिल्ली की बात करें तो वह पांच में से सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत हासिल कर पाई है। बड़े-बड़े  खिलाड़ियों से सजी यह टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।

दिल्ली डेयरडेविल्स ंगंभीर समस्या से है ग्रस्त

दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर का सबसे बड़ा सिरदर्द टीम की गेंदबाजी है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के अलावा कोई भी गेंदबाज अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। टीम ने अब तक पांच मुकाबलों में ऑलराउंडर क्रिस मौरिस, मोहम्मद शमी, डेन क्रिश्चियन, हर्षल पटेल जैसे तेज गेंदबाजों को आजमाया है, लेकिन कोई भी प्रभावित करने में सफल नहीं रहा।  राहुल तेवतिया और बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम भी साधारण दिख रहे हैं। ऐसे में आज होने वाले इस मैच में दिल्ली राहुल या नदीम की जगह पर अमित मिश्रा को मौका दे सकती है।

बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान गंभीर पहले मैच को छोड़कर अब तक अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल साबित हुए हैं। पहले दो मैचों में कोलिन मुनरो के विफल रहने के बाद टीम ने जेसन रॉय को तीसरे मैच में मौका दिया, जिसकी बदौलत दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक अपनी इकलौती जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में रॉय का भी बल्ला शांत रहा। विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी अपने नाम के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं, जिससे दिल्ली की टीम को नुकसान झेलना पड़ा है। श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत जैसे युवाओं ने जरूर टीम को थोड़ी हिम्मत दी है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जमाए थे। रिषभ पर अपने घरेलू मैदान पर टीम को आइपीएल में वापसी दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

संभावित 11

जेसन रॉय, गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, ग्लेन मैक्सवेल,डेन क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, शहबाज़ नदीम, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट

 किंग्स XI पंजाब बने हुए हैं शेर

वीरेंद्र सहवाग के मार्गदर्शन में किंग्स XI पंजाब ने आइपीएल में धमाकेदार शुरुआत की है। लोकेश राहुल तो शानदार फॉर्म में चल ही रहे है लेकिन पहले दो मैचों के बाद अंतिम-11 में क्रिस गेल की वापसी से पंजाब की टीम और भी ज्यादा आक्रामक हो गई है। गेल अब तक खेले तीन मुकाबलों में एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 229 रन बनाकर दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। मध्य क्रम में एरॉन फिंच और युवराज सिंह ने जरूर निराश किया है। फिंच ने चार मैचों में 14, जबकि युवराज ने पांच मैचों में 36 ही रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान के नेतृत्व में पंजाब के गेंदबाजों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई पंजाब की ओर से पांच मैचों में सबसे ज्यादा सात विकेट ले चुके हैं, जबकि टाई का तेज गेंदबाज मोहित शर्मा अच्छा साथ दे रहे हैं। मुजीब और कप्तान रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी भी बल्लेबाजों पर लगाम कसने में अब तक कामयाब रही है।

संभावित 11 

क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर) , एरोन फिंच, करूण नायर, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाय, मोहित शर्मा, मुजीब जादरान