आईपीएल 2018
किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर बल्लेबाज राहुल ने अपने कप्तान आश्विन के खोले राज
By Shubham - May 30, 2018 1:38 pm
Views 3
Share Post

इंडियन प्रीमीयर लीग(आईपीएल)  के पिछले दस सालों में ख़िताब की जीत का सपना संजोय किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन का सपना इस साल भी साकार नहीं हो पाया. जिसके बाद उनकी टीम के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल ने दावा किया है की उनकी टीम अगले साल आईपीएल में दमदार वापसी करेगी और चैम्पियन बनने की पूरी कोशिश करेगी.

Kings 11 Punjab
Kings 11 Punjab ( pic source-google )

गौरतलब है की इस साल आईपीएल-11 के मिड सीजन तक पंजाब की टीम आर.आश्विन की कप्तानी में काफी मज़बूत नज़र आ रही थी. जिसके चलते वो एक समय अंकतालिका में नंबर तीन पर भी आ गये थे. मगर उसके बाद पंजाब को ऐसी नज़र लगी की मिड सीजन के बाद सिर्फ एक मैच ही जीत पायी. जिसके चलते प्लेऑफ से बहुत बुरी तरह से पंजाब बाहर हो गयी.

हालांकि पंजाब की ओर से पहली बार खेल रहे के.एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, मगर मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज के ना खेल पाने के कारण पंजाब को इस साल बाहर होना पड़ा. ऐसे में राहुल ने अपने कप्तान आश्विन की कप्तानी की भी काफी प्रशंसा की है. राहुल ने किंग इलेवन पंजाब की वेबसाइट मे बातचीत के दौरान कहा, ‘युवा टीम को अच्छे से हैंडल करना कोई आसान कार्य नहीं होता है लेकिन फिर भी आश्विन ने ये काफी अच्छे से किया. वो हर एक युवा खिलाड़ियों की कमजोरी को परख कर उन्हें उस क्षेत्र में कार्य करने को कहते थे. जिससे अगले मैच में वो और अच्छे से वापसी कर सके. आश्विन ने टीम में खासतौर पर गेंदबाजों के लिए काफी कुछ किया है.’

KL Rahul
KL Rahul ( pic source-google )

बता दे की पंजाब के पहले मैच में राहुल ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी महज 14 गेंदों पर(50 रन)  मारी थी. जिसके बाद पूरे सीजन उनके बल्ले से रन आग की तरह निकले है. राहुल ने पंजाब के लिए 14 मैच खेलते हुए टी-20 में 54.91 के भयंकर औसत से 659 रन ठोक डाले. 

इसके बाद राहुल से जब उनका आईपीएल का बेस्ट मूमेंट पूछा गया तो उन्होंने जवाब देकर कहा कभी नहीं सोचा था की मै आईपीएल की सबसे तेज़ फिफ्टी मारूंगा. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था की उस समय मैंने ऐसा कुछ किया है. हालांकि ऐसा मैंने अब कर दिखाया है. ये मूमेंट मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा.