आईपीएल 2018
IPL 2018:- पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई और हैदराबाद के बीच शुरू होते ही बने ये दो ख़ास रिकॉर्ड
By Shubham - May 22, 2018 2:55 pm
Views 1
Share Post

आईपीएल-11 का पहला क्वालीफायर मुकबाला आअज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस तरह मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे 27 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक दुसरा मौका मिलेगा और उसे क्वालीफायर-2 मुकाबला खेलना होगा. क्वालीफायर-2 में इस टीम को एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से सामना करना होगा. ऐसे में आज चेन्नई और हैदराबाद की टीम के बीच मैच शुरू होते ही दो रिकॉर्ड ऐसे बन गये है. जो आईपीएल के इतिहास में पहले कभी नहीं बने.

चेन्नई की टीम आईपीएल के एक दशक इतिहास में जहां कभी भी प्लेऑफ से बाहर ना होने वाली टीम बनी. वही इसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना आईपीएल में सबसे अधिक प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह दोनों खिलाड़ी 20 बार प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतर चुके हैं.

इसके अलावा मैच के शुरु होते ही सीएसके के तेज़ गेंदबाज दीपक चहर ने शिखर धवन को बोल्ड कर दिया. आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में पहली गेंद पर आउट होने वाले धवन पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जारी मैच में हैदराबाद की हालत चेन्नई के गेंदबाजों के आगे काफी पतली नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक चेन्नई की पकड़ पूरी तरह से मैच में नजर आ रही है. हैदराबाद के 15 ओवर में 88 रन पर छः विकेट गिर चुके है.