ट्रेंडिंग
गब्बर शिखर धवन ने किया खुलासा- क्या है कबड्डी स्टाइल में जश्न मनाने के पीछे का राज ?
By Shubham - Jun 4, 2018 10:05 am
Views 0
Share Post

भारतीय टीम में जय( गौतम गंभीर) और वीरू( वीरेंद्र सहवाग) की जोड़ी के बीच आने वाले गब्बर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने कबड्डी वाले अंदाज के बारे में खुलासा किया है. गब्बर अंदाज में अपनी मुछों पर तांव देने वाले धवन का जश्न मनाने का अंदाज ही काफी निराला है. जिस तरह कैरीबीयाई खिलाड़ियों का थोड़े समय पहले गंगम स्टाइल काफी फेमस हुआ था. कुछ उसी तरह धवन का कबड्डी स्टाइल भी काफी फेमस है. ऐसे में उनके दिमाग में ये कबड्डी स्टाइल जश्न मानाने का बीज आया कहाँ से इस बात के बारे में हम आपको बताते है.

दरअसल गौरव कपूर के फेमस चैट शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में शिखर धवन ने अपने इस खास अंदाज के बारे में खुलासा किया है.

धवन को बेहद पसंद है कबड्डी

Shikhar-Dhawan
Shikhar-Dhawan ( Pic source-google )

धवन से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कबड्डी स्टाइल में जश्न मनाने की शुरुआत की थी. जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान मैंने शेन वॉटसन का कैच पकड़ा था.तबसे मै ये करता आ रहा हूँ.”

धवन ने कहा कि ‘मैं कबड्डी देखना पसंद करता हूं ये मेरे लिए बेहद मनोरंजक है. मैं इस स्टाइल को अपने दिल से करता हूं और यही कारण है कि लोग भी इसे पसंद करते है जब कभी मैं बॉउंड्री लाइन के नजदीक खड़ा होता हूं, तो फैंस मुझे देखकर इसकी नकल उतारते हुए यह जश्न मनाते हैं.’

इस तरह पड़ा ‘गब्बर’ का नाम

shikhar dhawan
shikhar dhawan ( pic source-google )

इस बीच, धवन ने यह भी बताया की कि उन्हें ‘गब्बर’ नाम कैसे मिला. धवन ने कहा,  ‘कोई भी मुझे शिखर नहीं कहता, जब भी मैं बॉउंड्री लाइन के पास होता हूँ. हर कोई मुझे ‘गब्बर’ कहते हैं. दरअसल यह ना मुझे एक रणजी मैच के दौरान मिला था, जिसमे विजय दहिया भाई ने मुझे पहली बार गब्बर कहकर बुलाया था.

और पढ़िए:- भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज यजुवेंद्र चहल है इस अभिनेत्री के बेहद दीवाने

आईपीएल 2018 में शिखर धवन ने 16 मैचों में 38.23 की औसत से 497 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा. फिलहाल ‘गब्बर’ अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं.