आईपीएल 2018
IPL 2018: आरसीबी के इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने लगाई फटकार,कोड आॅफ कंडक्ट के दोषी पाए गए
By Cricshots Team - May 18, 2018 1:33 pm
Views 3
Share Post
Tim Southee, RCB
Tim Southee, RCB

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन को रोमांच अपने चरम पर है और इस समय तनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर 5 टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए है। इस 5 टीम में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस सबसे आगे है। आरसीबी की टीम पिछले 3 मैचों में लगातार जीत हासिल करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को और पुख्ता कर रही है। ऐसे में पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के एक खिलाड़ी ने ऐसी हरकत कर दी जो बीसीसीआई को मान्य नहीं थी।

दरअसल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाज टिम साउदी को आईपीएल की आचार सहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आईपीएल मीडिया की ओर से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी गई। गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान साउदी को आचार सहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘साउदी को खिलाड़ियों के लिए जारी नियमों के तहत 2.1.8 के लेवल-1 नियम का दोषी पाया गया है। उनकी टीम के अधिकारियों ने इसे मंजूर कर लिया है।’

साउदी ने अपनी टीम की गेंदाबाजी के दौरान हैदराबाद की पारी में तीसरे ओवर में कैच पकड़ने का दावा किया था। पर उनकी गेंद हाथ में आने की जगह जमीन से जा लगी थी। जिसके बाद थर्ड एम्पायर ने फैसला हैदराबाद के हक़ में सुनाया था और साउथी को इसके परिणामस्वरूप सजा का हकदार माना जा रहा है।साउदी ने अपनी गलती मानी है और अब इस मामले का आखिरी फैसला मैच रेफरी करेंगे। बता दें कि इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को  बरकरार रखा है।