
आईपीएल 11 का रोमांच अब धीरे धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर अग्रसर है। हर दिन एक नए मुकाबले के साथ एक नया रिकॉर्ड किसी ना किसी खिलाड़ी के नाम दर्ज हो रहा है। कभी बल्लेबाजी में खिलाड़ी बाजी मार रहे तो कभी गेंदबाजी में खिलाड़ियों का अगल अंदाज दिखाई दे रहा है। ऐसे में मंगलवार को खेले गए सीजन के 49वें मुकाबले में जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना सामना हुआ, केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
विकेट के पीछे बादशाह बने दिनेश कार्तिक
दरअसल दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में जितना धमाल क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए मचाया है उससे कहीं ज्यादा विकेट के पीछे मचाया है। कार्तिक के नाम इस सीजन में विकेटकीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट कराने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन खेले गए अबतक 13 मुकाबलों में विकेटकीपिंग करते हुए सर्वाधिक 13 खिलाड़ियों शिकार बनाया है। इनमें 16 बार उन्होंने बल्लेबाज को कैच आउट किया है जबकि 7 बार स्टंप्स के जरिए बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। पंत ने इस आईपीएल सीजन में कुल 19 बल्लेबाजों को आउट किया है जिसमें 19 बार कैच आउट किया जबकि 2 बार स्टंप्स आउट। तीसरे स्ठान पर नाम आता है मुंबई इंडियंस टीम के एक और युवा भारतीय विकेटकीपर ईसान किशन का। ईशान किशन ने विकेट के पीछे 19 बल्लेबाजों को आउट किया है जिसमें 15 को उन्होंने कैच आउट किया जबकि 4 को स्टंप आउट।