आईपीएल 2018
आईपीएल 11 में केन विलियमसन का ऑरेंज कैप होल्डर बनना तय! ये आंकड़े कर रहे बयां उनकी बादशाहत
By Cricshots Team - May 25, 2018 11:16 am
Views 2
Share Post
Kane Williamson
Kane Williamson

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के चैम्पियन टीम की घोषणा होने में महज दो और मैचों का फासला बचा है। अप्रैल के 7 तारीख को शुरु हुई आईपीएल के ख्तम होने में अब दो दिन का समय बचा है। पिछले 48 दिनों के दौरान इस टूर्नामेंट में कई नए रिकॉर्ड बने। बात जब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो लिस्ट के आंकड़ें में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले है। बात ऑरेंज कप के हकदार खिलाड़ियों की करें तो इस सीजन में सिर्फ 3 बार ही भारतीय खिलाड़ी ऑरेंज कैप हासिल कर पाए हैं, बाकी 8 बार विदेशी बल्लेबाजों ने ही इसपर कब्जा जमाया है। इस बार भी ऑरेंज कैप पर कब्जा शुरुआत से विदेशी खिलाड़ी केन विलियम्सन का ही रहा। आईए जानते है कौन कौन से खिलाड़ी है जो ऑरेंज कप पाने वाली लिस्ट में शामिल है।

– न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने इस सीजन में कुल 685 रन बनाए हैं। आईपीएल-2017 तक 4 मौके ही ऐसे आए जब किसी टीम के कप्तान को ऑरेंज कैप मिली हो। इस सीजन में अभी विलियम्सन के पास ऑरेंज कैप है और टूर्नामेंट खत्म होने तक उन्हीं के पास बने रहने की संभावना भी है।

– इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो खिलाड़ी काबिज है वो है दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत। उन्होंने इस सीजन में 684 रन बनाए है। चूंकि दिल्ली टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, इसलिए ऋषभ की विलियम्सन से आगे निकलने की कोई संभावना नहीं है।

– इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल 659 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन उनकी टीम भी आईपीएल-11 से बाहर हो चुकी है। ऐसे में वो भी विलियम्सन से आगे निकलने की चुनौती पेश नहीं कर सकेंगे।

– चौथे नंबर पर चल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायडू। उनके नाम 586 रन हैं। उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को टूर्नामेंट का फाइनल खेलना है। लेकिन अंबाती और विलियमसन के बीच 99 रनों का अंतर है। टी-20 टूर्नामेंट में एक मैच में 99 से अधिक रन बनाना आसान नहीं है, इसलिए फाइनल के बाद भी ज्यादा संभावना विलियम्सन के ही टॉप पर रहने की है।