ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड दौरे के लिए रवाना हुए भारतीय शेर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरे
By Shubham - Jun 23, 2018 8:55 am
Views 2
Share Post

भारत को इस साल काफी क्रिकेट बाहर खेलना है. जिसकी शुरुआत जनवरी के महीन में ही साउथ अफ्रीका के दौरे से हो गयी थी. इसके बाद बीच में आईपीएल आ गया. ऐसे में अब भारत अपने दूसरे विदेशी दौरे के लिए रवाना हो गया है. भारत को इंग्लैण्ड मे लगभग तीन माह तक क्रिकेट खेलना है. जिसके चलते टीम इंडिया आज अपने प्लेन से रवाना हो गयी है.

जिसकी पुष्टि कप्तान विराट कोहली ने चंद मिनट पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर करके की है. जिसमें उनके साथ पूर्व कप्तान एमएस धोनी और टीम के अन्य खिअल्दी दिखायी दे रहे है.

भारतीय टीम का ये दौरा इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के साथ शुरू होगा. जिसका पहला मैच 27 जून और दूसरा टी20 29 जून को खेला जाएगा.

इसके बाद जुलाई महीने में दौरे की शुरूआत में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. जिसका पहला मैच 3 जुलाई, दूसरा मैच 6 जुलाई और तीसरा मैच 8 जुलाई को होगा.

और पढ़िए:- इस बॉलीवुड हसीना के दिल पर हार्दिक करते है राज, बस एक हाँ का है इंतज़ार

टी20 सीरीज़ के तुरंत बाद भारतीय तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. जिसका पहला मैच 12 जुलाई, दूसरा मैच 14 जुलाई और आखिरी मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा.

17 जुलाई को वनडे और टी20 सीरीज़ के खत्म होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को थोड़ा आराम दिया जाएगा क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम को लगभग डेढ़ महीने लंबी टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. जिसमें कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे.

टेस्ट सीरीज़ की शुरूआत 1 अगस्त से होगी. पहला टेस्ट 1 अगस्त से 5 अगस्त के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज़ का तीसरा टेस्ट नॉटिंघम में, जबकि चौथा टेस्ट साउथएम्पटन में होगा. अंतिम और आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जाएगा.