ट्रेंडिंग
भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए अंग्रेजो ने पहली बार इस्तेमाल की खास मशीन
By Shubham - Jul 6, 2018 7:46 am
Views 10
Share Post

आप सबने ऑस्कर विजेता आमिर खान की लगान फिल्म तो देखी ही होगी. ऐसे में उसका मैच भी सबको याद होगा. जिसमे अंग्रेज़ हार जाते है. इस मैच में एक गेंदबाज कचरा था. जिसकी गेंद अंग्रेज बल्लेबाजो के पीछे से निकल कर खतरनाक टर्न लेती हुई विकटो को उड़ा देती थी, और अंग्रेज बल्लेबाज सिर्फ देखते ही रह जाते थे. कचरा की स्पिन भी उसकी अलग तरह की कलाई के कारण होती थी. जिसके आगे अंग्रेज बेबस हो गये थे.

kachra
kachra from lagaan film ( pic source-google )

अब ऐसा ही कुछ आज कल के क्रिकेट में देखने को मिल रहा है. जिसमे कुलदीप यादव की कलाई के आगे असल में अंग्रेज़ बल्लेबाज नाचते नजर आये. जिसके चलते पहले कुलदीप( कचरा ) की गेंदबाजी और के.एल राहुल ( भुवन ) की बल्लेबाजी से भारत ने एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया और तीन मैचो की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढत हासिल कर ली.

पहली बार अपने देश में कर रहे इस मशीन का इस्तेमाल 

Merlyn Machine
Merlyn Machine ( pic source-google )

ऐसे में टीम के शानदार फॉर्म में होने के बावजूद हार से बौखलाये इंग्लैण्ड के खिलाड़ियों ने कुलदीप और यजुवेंद्र चहल को खेलने के लिए एक विशेष तरह की मर्लिन मशीन मंगवाई है. जो की स्पिन गेंदों की प्रेक्टिस बल्लेबाजो को नेट में करवाएगी. ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैण्ड की टीम ने घरेलू मैदानों में इस मशीन का इस्तेमाल किया है. वरना हमेशा इस मशीन का प्रयोग अंग्रेज़ अपने विदेशी दौरे जैसे की एशियाई द्वीप में जाने पर करते है. मगर कुलदीप और चहल की गेंदबाजी का कोई जवाब ना होने के कारण उन्होंने इस मशीन का सहारा लेना पड़ा.

और पढ़िए:- भारत से बुरी तरह हारने के बाद भी इंग्लैण्ड ने मनाया जश्न, जानिये वजह

भारत की इंग्लैण्ड में स्थिति मजबूत 

Kuldeep yadav ( pic source-google )

आपको बता दे की भारत इन दिनों तीन माह के लम्बे यु.के दौरे में है. जिसमे उसने हाल ही में आयरलैंड को 2-0 से हराकर उसके घर में सूपड़ा साफ़ किया था. इसके बाद इसी विजय अभियान को जारी रखते हुए, भारत ने इंग्लैण्ड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जीत हासिल की. जिसमे कुलदीप यादव ने पांच विकेट तो के.एल राहुल ने इंग्लैण्ड की जमीन पर शानदार पहला शतक जड़ा. जिसकी मदद से भारत ने आसानी से जीत हासिल की. ऐसे में आज दूसरे मैच में अँगरेज़ कलाई के जादूगर स्पिनरों को खेलने के लिए काफी होम वर्क करके मैदान में वापसी करने की कोशिश करेंगे.