ट्रेंडिंग
विजयी शतक मारने के बाद बल्ला गिराने के अंदाज पर अब जोए रूट ने जताया अफ़सोस
By Shubham - Jul 19, 2018 11:08 am
Views 0
Share Post

भारत के जबड़े से वन-डे सीरीज खीचने वाले इंग्लैण्ड के एक मात्र बलेबाज जो रूट ने बता दिया है की उनकी जड़े कितनी मज़बूत है. तीन वन-डे मैचो में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में शतक लगाने के बाद बल्ला गिराने के अंदाज पर जोए रूट ने अफसोस जताया है. रूट ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे मैच में शतक जमाया था और अपनी टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी. रूट ने शतक लगाने के बाद तुरंत बाद अपने हाथ से बल्ला छोड़ दिया था. जिसके बाद से सभी नउनके इस अंदाज को देख हैरान रह गये थे.

ऐसे में रूट का बल्ला गिराना कुछ उस तरह था, जिस तरह गायक अपनी परफॉर्मेस खत्म करने के बाद माइक गिरा देते हैं. रूट का कहना है कि उन्हें तुरंत इस बात का अफसोस हुआ था.

बीबीसी ने रूट के हवाले से लिखा है, “यह कार के टकराने जैसा था. ऐसा करने के बाद मुझे तुरंत पछतावा हुआ.”

और पढ़िए:- महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों को गुरु रविशास्त्री ने दिया विराम

रूट का वह 13वां वनडे शतक था. उन्होंने कहा, “अगर आप सोचते हैं कि आप इस तरह से जश्न मनाएंगे, तो आपको मैदान से बाहर भेज दिया, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यह मेरे द्वारा क्रिकेट के मैदान पर की गई सबसे निराशाजनक चीज है.”

देखें विडियो:- 

रूट का यह इस सीरीज में लगाया लगातार दूसरा शतक है. उन्होंने लॉर्डस मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में भी शतक जमाया था.