ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड जाने से पहले गरजे कोच रवि शास्त्री, बोले 22 गज की पट्टी से है बस मतलब
By Shubham - Jun 22, 2018 11:24 am
Views 1
Share Post

भारत के इस साल 2018 की शुरुआत ही विदेशी दौरे के साथ हुई थी. जिसमे भारत को साउथ अफ्रीका का दौरा करना पड़ा था. इस दौरे में जहां भारत टेस्ट सीरीज हार गया था वही वन-डे और टी-20 में साउथ अफ्रीका को उसके घर में बुरी तरह से हराया था. जिसके बाद अब एक बार फिर कल 23 जून को इंग्लैण्ड  व आयरलैंड दौरे के लिए निकलना है. जिसको लेकर आज इंग्लैण्ड जाने से पहले प्रेस वार्ता हुई. जिसमे टीम इंडिया के हेड कोच ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है हमे कोई फर्क नहीं पड़ता मैच घर में है या बाहर.

22 गज की पट्टी से है बस मतलब

प्रेसवार्ता में कोच रवि शास्त्री ने कहा, हमारे लिए हर गेम एक घर की तरह होता है, क्योंकि हमे फर्क नहीं पड़ता की हम कहाँ खेल रहे है. बस 22 गज की पिच कैसी है. हमे उससे मतलब रहेगा. उसी के हिसाब से हम तैयारी करते है. हमे फर्क नहीं पड़ता की इंग्लैण्ड है या कोई और देश. सिर्फ पिच से मतलब है.”

कोच की इस दहाड़ के बाद कप्तान कोहली ने भी अपने को पूरी तरह से फिट होने की बात कही है. कोहली ने खुद की फिटनेस के बारे में बताते हुए कहा,’ अब मैं पूरी तरह से 100% फिट हूँ. आईपीएल के बाद मिले आराम से खुद को काफी तरोताज़ा महसूस कर रहा हूँ और इंग्लैण्ड जाकर मैदान में उतरने के लिए काफी उत्साहित हूँ.”

और पढ़िए:- यो-यो टेस्ट के मामले पर गरजे पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल, बर्बाद कर रहा है खिलाड़ियों का कैरियर

आपको बता दे की टीम इंडिया को यु.के के लम्बे टूर में पहले आयरलैंड के साथ 2 टी-20 मैच उसके बाद इंग्लैण्ड से तीन टी-20, तीन वन-डे और पांच टेस्ट मैच खेलने है. जिसके चलते तीनो टीम को घोषणा लगभग एक महीने पहले ही आईपीएल के दौरान हो गयी थी.