आईपीएल 11 में सोमवार को होने वाले सीजन के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना किंग्स XI से होना है। मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। करो या मरो वाले इस मुकाबले में प्लेऑफ में पहुंचने की किंग्स XI पंजाब की उम्मीदों के आड़े हाथ आ सकती है विराट की रॉयल चैलेंजर्स की टीम। राजस्थान और कोलकाता से मिली हार के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब भी तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर जूझ रही है पर अगर वो ये मुकाबला जीत जाएगी तो उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें फिर से बरकरार रहेंगी।
पिछले कई मुकाबलों में हार से जुझ रही किंग्स XI पंजाब
KXIP
शुरुआती चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब लगातार हार के बाद जूझती नज़र आ रही है। पंजाब की टीम जाहिर तौर पर बल्लेबाजी पर ज्यादा निर्भर करती है। पिछले तीन मुकाबलों में लोकेश राहुल(537) टीम के लिए संकट मोचन का काम कर रहे है पर कभी टीम जीतती है तो कभी हार जाती है। वहीं क्रिस गेल (332 रन ) पर भी टीम काफी हद तक निर्भर करती है। वहीं पंजाब के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज एंड्रयू टाइ रहे हैं, जिन्होंने 8 के इकोनोमी रेट से 20 विकेट झटके हैं, जबकि युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 14 विकेट लिए है। पंजाब के लिए समस्या कप्तान आर अश्विन का विकेट हासिल नहीं कर पाना है, जिन्होंने 11 मैचों में 8.13 रन प्रति ओवर से केवल छह विकेट झटके हैं। वहीं फ्रेंचाइजी ने जिस एकमात्र खिलाड़ी अक्षर पटेल को रिटेन किया था, उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसे में टीम को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो इस सब खिलाड़ियों को अपने अपने स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कर सकती है पंजाब का खेल खराब
RCB
आईपीएल के इतिहास में ऐसा कई बार हुआ है जब टूर्नामेंट के अंत में अजीबोग़रीब उलटफेर हुए हैं। ऐसे में विराट कोहली की अगुवाई में बैंगलोर भी पंजाब का खेल खराब करने पर आतुर होगी। कोहली और एबी डिविलियर्स के शानदार अर्धशतकों से बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। तो ये कहना गलत नहीं होगा की आरसीबी की टीम भी बहुत हद तक बल्लेबाज़ी पर निर्भर हैं। बैंगलोर की ज़िम्मेदारी कोहली और डिविलियर्स के कंधों पर है। कप्तान कोहली 11 मैचों में 466 रन से टीम के शीर्ष स्कोरर हैं तो वहीं डिविलियर्स उनसे 108 रन पीछे (358 रन ) हैं। बैंगलोर के लिए गेंदबाजी संयोजन में बदलाव करना भी फनके खराब प्रदर्शन का कारण हो सकता है। केवल युजवेंद्र चहल और उमेश यादव ने ही सभी मैच खेले हैं। चहल ने 11 मैचों में 10, जबकि यादव ने इतने मैचों में 14 विकेट प्राप्त किए हैं। मोहम्मद सिराज ने आठ मैच खेलकर आठ विकेट झटके हैं तो स्पिनर फ्लॉप रहे हैं। क्रिस वोक्स को पांच मैचों में 10.36 के इकोनोमी रेट से आठ विकेट मिले है। आरसीबी को अगर जीत हासिल करनी है तो हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।