आईपीएल 2018
IPL 2018: आरसीबी की घातक गेंदबाजी के सामने 88 रनों पर ढेर हुए किंग्स XI पंजाब के शेर
By Cricshots Team - May 14, 2018 4:07 pm
Views 2
Share Post
umesh yadav
Royal Challengers Bangalore bowler umesh yadav

आईपीएल 2018 के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब आज अपने दूसरे घरेलू मैदान इंदौर के होलकर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेल रही है। मुकाबले में पंजाब नकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और महज 15.1 ओवर के खेल में 88 रनों पर ढ़ेर हो गई। पंजाब की तरफ से लोकेश राहुल(21), क्रिस गेल(18) और एरॉन फिंच(26) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा भी पारी ना कर सका। आरसीबी के गेंदबाजों ने आज घातन रूप अपनाते हुए पंजाब की बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ दी। उमेश यादव बैंगलोर कके सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन खर्चकर 3 विकेट झटके।

किंग्‍स इलेवन की पारी लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने शुरू की। आरसीबी के लिए पहला ओवर उमेश यादव ने फेंका, पहले ही ओवर में गेल को जीवनदान मिला जब पार्थिव पटेल डाइव लगाने के बावजूद कैच नहीं पकड़ सके। लोकेश राहुल ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट्स खेले। उमेश यादव द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में राहुल 21 रन पर उनका पहला शिकार बने इस पारी के दौरान राहुल ने 15 गेंदे खेली। वहीं क्रिस गेल 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अगले ओवर में ही मोहम्‍मद सिराज ने करुण नायर (1) के रूप में तीसरी सफलता पाई। पावरप्‍ले के बाद किंग्‍स इलेवन का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 47 रन था।

सातवें ओवर में मार्कस स्‍टोइनिस (2) को युजवेंद्र चहल ने बोल्‍ड करते हुए आरसीबी को चौथी कामयाबी दिलाई। स्‍कोर 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते किंग्‍स इलेवन के चार प्रमुख बल्‍लेबाज पेवेलियन लौट चुके थे। चार विकेट झटकने के बाद आरसीबी के ने मैच पर पकड़ बना ली थी। 9वें ओवर में टीम मयंक अग्रवाल (2) भी आउट हो गए। मयंक को ग्रैंडहोम ने विकेटकीपर पार्थिव पटेल से कैच कराया। 10 ओवर के बाद किंग्‍स इलेवन का स्‍कोर पांच विकेट खोकर 65 रन था।

इसके बाद एरॉन फिंच क्रीज पर थे। 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए मोईन अली को फिंच ने छक्‍का लगाया लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर वे कोहली को कैच थमा बैठे। फिंच ने 26 रन की पारी खेली। इसी ओवर में कप्‍तान आर. अश्विन भी 0 पर आउट हो गए। अपने दूसरे स्पेल में यानी की 13वें ओवर में उमेश यादव ने एंड्रयू टाय (0) को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया। मोहित शर्मा भी टीम की चाल पर चलते हुए 3 रन बनाकर रनआउट हो गए। पंजाब का आखिरी विकेट 16वें ओवर की पहली गेंद पर अंकित राजपूत के रूप में गिरा जब वो रन आउट हुए। पंजाबी की पूरी पारी 15.1 ओवर में 88 रनों पर ऑलआउट हो गई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आज घाटक गेंदबाजी देखने को मिली। सबसे सफल गेंदबाजी रहे उमेश यादव जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च करके 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद सिराज,युजवेंद्र चहल,कोलिन डी ग्रैंडहोम और मोईन अली को एक-एक सफलता हासिल हुई।