आईपीएल 2018
SRHvsMI: सनराइजर्स के खिलाफ जीत का खाता खोलने उतरेगी मुंबई, जानिए दोनों टीम की प्लेइंग 11
By CricShots - Apr 12, 2018 7:07 am
Views 3
Share Post
Sunrisers Hydrabad Vs Mumbai Indians
Sunrisers Hydrabad Vs Mumbai Indians

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल मैदान, हैदराबाद पर होगा। सनराइजर्स ने अपना पहला मैच जीता था जबकि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

हैदराबाद को अपने नए कप्तान केन विलियमसन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से काफी उम्मीदें होंगी।आईपीएल के 11वें सत्र में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण सबसे दमदार है। उनके पास भुवनेश्वर कुमार जैसा सीम और स्विंग गेंदबाज है, जबकि बिली स्टानलेक के पास रफ्तार है और सिद्धार्थ कौल सटीक गेंदबाजी में माहिर हैं। इसके अलावा राशिद खान की लेग ब्रेक और गुगली बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी है और शाकिब अल हसन बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिनर हैं।

तो वहीं मुंबई इंडियंस को हालांकि हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की फिक्र सता रही है। पंड्या पहले मैच में चोटिल हो गए थे। मुंबई ने पिछले मैच में 165 का स्कोर किया था जो जीत के लिए काफी नहीं था। एविन लुइस और कीरोन पोलार्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाज मुंबई के पास हैं। लेग स्पिनर मयंक मकरंद का प्रदर्शन शानदार रहा, जिन्होंने इस साल आईपीएल में पदार्पण किया है। उन्होंने अंबाती रायुडू और एमएस धोनी के विकेट लिए। मुंबई की चिंता का सबब डेथ ओवरों की गेंदबाजी है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान और मिचेल मैक्लेनाघन नाकाम रहे। मुंबई को इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खल सकती है। पांड्या को पिछले मैच में टखने में चोट लग गई थी।

मुंबई को उम्मीद होगी कि यह ऑलराउंडर इस मैच के लिए फिट हो जाए। मुंबई को अपने कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा से इस बार अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। पहले मैच में रोहित का बल्ला खामोश ही रहा था।

संभावित टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलाक, सिद्धार्थ कौल

मुंबई इंडियंस: एविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (डब्ल्यूके), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कृणाल पंड्या, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैकलेनघम, मुस्ताफिजुर रहमान, मयंक मार्केंडे