आईपीएल 2018
IPL 2018: सुलझ नहीं रही खराब अंपायरिंग की समस्या, दिल्ली के खिलाफ वॉटसन को मिला जीवनदान
By Cricshots Team - Apr 30, 2018 5:32 pm
Views 1
Share Post
shane-watson
shane-watson

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच जारी है। दिल्ली डेयरडेविल्स चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 212 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे है। दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने शायद 212 रन की विशाल चुनौती ना होती अगर खराब अंपारिंग की गाज दिल्ली पर ना गिरी होती तो। पहले से ही टूर्नामेंट में खराब स्थिती में रह रही दिल्ली को आज एक अहम मौके पर अंपायर के गलत नतीजे का शिकार हो पड़ा। यह खराब अंपायरिंग पर जीवनदान मिला चेन्नई के स्टार बल्लेबाज शेन वॉटसन को। नतीजा ये रहा कि उन्होंने 40 गेंदों पर 78 रन की धमाकेदार पारी खेली। दिल्ली के लिए इस मैच जीतना बेहद ही महत्वपूर्ण है यदि उन्हें इस सीजन में प्लेऑफ में दौड़ में लगातार बने रहने है।

क्या है मामला?

मैच की शुरुआत नाटकीय अंदाज में हुई। दिल्‍ली के ट्रेंट बोल्‍ट की पहले ओवर की पहली ही गेंद पर वॉटसन के खिलाफ LBW की अपील हुई। कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने रिव्‍यू भी लिया लेकिन टीवी अम्‍पायर का फैसला बल्‍लेबाज के पक्ष में गया। वैसे रिप्‍ले में दिखा कि गेंद बैट से पहले  बल्‍लेबाज के पैड पर लगी थी और वॉटसन इस गेंद पर पूरी तरह से आउट है। इस गलत फैसले का नतीजा ये रहा कि शेन वॉटसन ने 40 गेंदों पर 78 रन की धमाकेदार पारी खेली। जाहिर तौर पर दिल्ली के लिए इस मैच जीतना बेहद ही महत्वपूर्ण है यदि उन्हें इस सीजन में प्लेऑफ में दौड़ में लगातार बने रहना है तो ऐसे में दिल्ली के पक्ष में एक गलत फैसला उनकी इस टूर्नामेंट में दशा बदल सकता है।

खराब अंपारिंग पर नकेल कसने की हो चुकी है तैयारी!

आईपीएल के मौजूदा सीजन में क्रिकेटरों के प्रदर्शन के साथ-साथ खराब अंपायरिंग भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। आईपीएल के दो हफ्ते पूरे होने के बाद कुछ बेहद खराब अंपायरिंग के वाकिए बीसीसीआई की नजर में भी आए हैं।बोर्ड ने इस पर कड़ा रुख अपनाया था। आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मैच रैफरियों से कहा है कि वे अंपायरों से बात करके उन्हें मैचों के दौरान अधिक सतर्क रहने को कहें।

इन मैचों में भी हो चुकी खराब अंपायरिंग

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबले मेें भी खराब अंपारिंग देखने को मिली। वहीं राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दो सप्ताह पहले हुए मैच में अपायर गेंदों का हिसाब ही नहीं रख सके थे और एक ओवर में सात गेंद फेंकी गईं थीं। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रविवार को हुए मैच के दौरान एक स्पष्ट नो बाल फेंकी गई लेकिन इस पर अंपायर उसे नोटिस करने में नाकाम रहे।हैदराबाद की टीम ने इसकी आधिकारिक शिकायत भी की है