आईपीएल 2018
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ए बी डिविलियर्स ने अचानक क्रिकेट से लिया संन्यास, बताई खास वजह
By Shubham - May 23, 2018 12:03 pm
Views 0
Share Post

विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से पहचान बना चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अचानक से बड़ा कदम उठाते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ए बी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेते हुए कहा की यही ठीक समय है इस खेल को छोड़ने का. मै बस इतना कहना चाहता हूँ की बहुत थक गया हूँ.

साउथ अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज ने बस एक लाइन में अपने 14 साल के शानदार क्रिकेट के सफर को विराम दे दिया है. डिविलियर्स के इस तरह अचानक क्रिकेट से संन्यास ले लेने से अगले साल होने वाले 2019 विश्वकप के लिए प्रोटीआस को काफी बड़ा झटका लगा है.

गौरतलब है की डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वन-डे और 78 अन्तराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले है. जिसमे उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज है. डिविलियर्स ने क्रिकेट मैदान के हर कोने में रन बनाये है. जिसके कारण लोग उन्हें MR 360 DEGREE कहकर भी पुकारते थे.

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक( 100 रन, 31 गेंदों)  में लगाने वाले एबी ने कहा कि मेरे लिए ये सोचना काफी कठिन का कि कब और किस फॉर्मेट को छोड़ा जाए, लेकिन मेरे लिए या तो सब कुछ या फिर कुछ नहीं है. हालाकि डीवीलियर्स उनकी घरेलू टीम टाइटन्स की ओर से खेलते रहेंगे.

डिविलियर्स ने पाने संन्यास की घोषणा ट्विटर पर एक विडियो के जरिये दी. इस विडियो में डिविलियर्स ने अपने संन्यास की घोषणा के साथ-साथ और भी बाते कही.


डीवीलियर्स ने 78 टी 20 में 135 के स्ट्राइक रेट से 1669 रन बनाए. जिसमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं.वहीं वनडे क्रिकेट की 228 मैच की 218 पारी में 53.50 की बेहतरीन औसत से 9577 रन बनाए. जिसमें 25 शतक और 53 अर्द्धशतक शामिल हैं.एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए जिसमें 22 शतक और 46 अर्द्धशतक शामिल हैं.