आईपीएल 2018
सिद्धार्थ कौल को धारदार गेंदबाजी के बाद भी लगी बीसीसीआई से फटकार, जानिए क्या है वजह
By Shubham - Apr 25, 2018 2:29 pm
Views 3
Share Post

इंडियन प्रीमीयर लीग(आईपीएल) के 11वें सीजन में खेले गये 24वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से धो डाला. इस मैच के दौरान हैदराबाद ने पहले खेलते हुए महज 118 रन बनाये थे. जिसके बाद मुंबई इंडियंस की जीत काफी हद तक तय मानी जा रही थी. मगर हैदराबाद के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मुंबई को महज 87 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इस बीच मैच के दौरान हैदराबाद के एक गेंदबाज को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अपराधी बताया गया.

इस वजह से लगी कौल को फटकार

Siddarth Kaul-Sunrisers Hyderabad
Siddarth Kaul-Sunrisers Hyderabad

दरअसल मामला ये है की हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को पारी के 16वें ओवर में मयंक मार्कंडेय को 1 रन के निजी स्‍कोर पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करने के बाद बल्लेबाज के सामने कुछ ज्यादा जोश में जश्न मनाने का दोषी पाया गया था. जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की विज्ञप्ति के अनुसार आईपीएल आचार संहिता के 2.1.4 के अंतर्गत लेवल एक का उल्लंघन करने का अपराधी बताया गया. आईपीएल के आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और स्वीकार्य होता है. इन सबके बाद इस बात को कौल ने भी स्वीकार कर लिया. जिसके कारण उन्हें इसका दोषी बताया गया.

बता दें कि इस मैच में सिद्धार्थ कौल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. जिसकी बदौलत कौल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च कर मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाजों को आउट किया था.

आपको जानकार हैरानी होगी की इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए महज 118 रन ही बनाये थे. जिसके बाद मैच में सिद्धार्थ कौल ने 3 विकेट और अफ़ग़ानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने 2 विकेट लेकर मुंबई की बल्लेबाजी कि कमर तोड़ दी. जिसके चलते मुंबई आईपीएल इतिहास  के सबसे कम स्कोर(87) रन पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी खोयी हुई जीत की लय को टूर्नामेंट में वापस हासिल कर ली है.