ट्रेंडिंग
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बोले ‘मुझसे तो कभी पास ना हो पाता यो-यो टेस्ट’
By Shubham - Jul 24, 2018 6:23 am
Views 0
Share Post

दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमीयर लीग के बाद भारत के इंग्लैण्ड दौरे से पहले यो-यो टेस्ट काफी चर्चा का विषय बना हुआ था. इसको लेकर कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी-अपनी नाराज़गी जताई है. इस कड़ी में अब भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी यो-यो टेस्ट को लेकर अपनी राय दी है.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar ( Pic Source-google )

सचिन तेंदुलकर ने साफ किया कि अगर यो-यो टेस्ट को ही भारत की तरफ से खेलने के लिए बस एक पैमाना बनाया गया है तो यह ठीक नहीं. टीम में सलेक्शन के लिए इस टेस्ट को अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिए.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को यो-यो टेस्ट पास नहीं करने की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट से बाहर किया गया था. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से शमी ने अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाये है. टेस्ट पास करने के बाद अब उनको इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है.

सचिन ने टेस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा, मुझे लगता है फील्डिंग के लिए निश्चित मानक जरूरी है. मैंने कभी यो-यो टेस्ट नहीं दिया, हम बीप टेस्ट दिया करते थे जो कम ओ बेश यो-यो जैसा ही थी.

और पढ़िए:- 99 साल बाद ब्रायन लारा ने 500 रनों की पारी खेल तोड़ा था काउंटी में रिकॉर्ड

आगे सचिन ने बीच का रास्ता निकालने की सलाह देते हुए कहा, यो-यो ही टीम में चुने जाने का पैमाना नहीं होना चाहिए. इसे खिलाड़ी की फिटनेस और उसकी योग्यता का मिश्रण होना चाहिए. मुझे लगता है यो-यो महत्वपूर्ण है लेकिन ध्यान देखना चाहिए कि खिलाड़ी कितना फिट और अनफिट है साथ ही उसकी योग्यता पर भी विचार किया जाना चाहिए.