इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में मैच फिक्सिंग मामले में फंसे भारतीय तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत का एक नया अवतार सामने आया है. श्रीसंत का नया लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर श्रीसंत की हक्कानी बॉडी की खूब चर्चा हो रही है. फिक्सिंग मामले में श्रीसंत पर आजीवन क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध का लगाया गया है. क्रिकेट के मैदान से दूर अब वो फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं.
फिल्मों में आने की वजह से ही उन्होंने अपनी बॉडी बनाई है जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. श्रीसंत जल्दी ही एक दक्षिण भारतीय फिल्म में नजर आने वाले हैं बताया जा रहा है इस फिल्म की वजह से ही उन्होंने अपनी बॉडी बनाई है.
OMFG… Sreesant's transformation is crazy one can just imagine what is bhajji thinking right now lol… #sreesanth #transformation pic.twitter.com/3KhlmGO5Kk
— Aditya singh (@Aditya80951917) July 7, 2018
Imagine if he ever plays with Bhajji again. pic.twitter.com/uZ3ja7EFbb
— Peeyush Sharma (@peeyushsharmaa) July 5, 2018
हरभजन सिंह को फैंस ने दी सावधान रहने की सलाह
श्रीसंत की ‘थंगाबली’ जैसी शानदार बॉडी की तस्वीर सामने आने के बाद से ही यह वायरल हो रही है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से फैंस भी इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ तो हरभजन सिंह को सावधान रहने की चेतावनी तक दे रहे हैं.
और पढ़िए:- हार्दिक पंड्या की करियर बेस्ट गेंदबाजी और धोनी के इस रिकॉर्ड से इंग्लैण्ड में लहराया तिरंगा
इसलिए मिल रही हरभजन को सावधान रहने की सलाह

दरअसल साल 2008 में आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान श्रीसंत और हरभजन सिंह में बहस हुई थी. इस मामले के बाद भज्जी ने श्रीसंत को एक थप्पड़ लगा दिया था. यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था. भज्जी के उपर इस घटना के बाद पूरे सीजन के बाद बैन लगा दिया गया था.