Uncategorized
IPL 2018: सनराइजर्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी आरसीबी, जानिए संभावित 11
By Cricshots Team - May 17, 2018 7:22 am
Views 1
Share Post
SRH v RCB
SRH v RCB

आईपीएल 11 में गुरुवार को एक बेहद अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की किस्मत का फैसला हो जाएगा। सीजन के इस 50वें मुकाबले में विराट की आरसीबी टीम के सामने होगी नंबर.1 सनराइजर्स हैदराबाद की टीमष आज का ये मुकबाला अगर विराट सेना हारी तो उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।मुकाबला रात 8 बजे से बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को मात देकर अपने प्लेऑफ में जाने की संभावानाओं के किसी तरह जिंदा रखा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास धाकड़ बल्लेबाजों की भरमार है। ब्रेंडन मैक्कुलम, मोइन अली जैसे अच्छे बल्लेबाज टीम के पास हैं लेकिन बल्ले से नाकाम ही रहे हैं। मनदीप सिंह भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम ने जरूर निचले क्रम में टीम को कुछ हद तक संभाला है। टीम की गेंदबाजी ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उमेश यादव ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम का भार संभाला तो वहीं मोहम्मद सिराज ने उनका बखूबी साथ दिया। स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन संदुर भी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बेंगलोर को जीत के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

संभावित 11

लोकेश राहुल(विकेटकीपर), आर अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, एरॉन फिंच, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत, मार्कस स्टॉयनिश

सनराइजर्स हैदराबाद

वहीं अगर हैदराबाद की बात की जाए तो टीम बल्लेबाजी में अपने कप्तान केन विलियमसन के जिम्मे है। उन्होंने अभी तक कुल 544 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट से आगे बढ़ते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी फॉर्म में आ चुके हैं। उन्होंने अभी तक कुल 369 रन बनाए हैं। टीम की कोशिश एक और जीत हासिल कर अपने पहले स्थान को कायम रखने की होगी। बल्लेबाजी में धवन और विलियमसन के अलावा कोई और आगे नहीं आ पाया है। युसूफ पठान, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने में सफल नहीं रहे हैं। टीम की ताकत उसकी गेंदबाजी है और इसी के दम पर वह लगातार जीत के रास्ते पर बनी हुई है। राशिद खान, शाकिब, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा जैसे गेंदबाजों के रहते टीम ने छोटे से छोटे से लक्ष्य का बचाव किया है।

संभावित 11

एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान,श्रीवत्स गोस्वामी(विकेटकीपर),राशिद खान,भुवनेश्वर कुमार,सिद्धार्थ कौल,संदीप शर्मा