आईपीएल 2018
IPL 2018:- हैदेराबाद टीम की बल्लेबाजी का निकला हल, वापस फॉर्म में आ गया पठान !
By Shubham - May 6, 2018 11:15 am
Views 2
Share Post

आईपीएल 11 में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार आगाज किया है. जिसके चलते इस समय वो अंकतालिका में टॉप पर है. हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें डेविड वार्नर के बॉल टेम्परिंग के कारण आईपीएल खेलने पर बैन से झटका जरूर लगा था. मगर हैदराबाद ने अपना रूतबा इस लीग में कायम रखा है. हैदराबाद की टीम को आईपीएल की सबसे मज़बूत गेंदबाजी वाली टीम माना जाता है, लेकिन हम आपको बता दे की बल्लेबाजी में हैदराबाद की कोई ख़ास बड़े नाम नहीं है फिर भी मैच जीत जाते है. इनकी बल्लेबाजी में एक खिलाड़ी ऐसा है जो कभी भी मैच का पासा अपने दम पर पलटने की कुव्वत रखता है. जिसको शायद लोग आज कल भुल गये है लेकिन उसने पहला आईपीएल( 2008) अपनी फ्रेंचाइसी को जीताया है.

वापस आ गया है पठान !

जी हाँ हम बात कर रहे है तूफानी बल्लेबाज युसूफ पठान की. जिन्होंने कल के मैच में दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में 12 गेंदों में 225 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाये, जिसमे 2 चौके और 2 छक्के शामिल है. युसूफ की इस पारी के दम पर हैदराबाद ने शानदार तरीके से जीत हासिल की. इस पारी के दौरान युसूफ काफी समय बाद एक अलग अंदाज में नजर आये. जैसे की वो आज से एक दशक पहले अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. 2008 के पहले आईपीएल में युसूफ ने 16 मैचो में 435 रन बनाये. जिस दौरान इनका स्ट्राइक रेट (179.01) आसमान छू रहा था.

और पढ़िए:- IPL 2018: चेन्नई के खिलाफ हार के बाद आरसीबी के कप्तान कोहली ने कह दी ये बड़ी बात

कुछ इस तरह खो गयी थी पठान की शान 

अब जैसे-जैसे समय बीतता गया उसके साथ-साथ इस पठान के बल्ले की चमक भी फीकी पड़ती गयी. जिसका नतीजा ये रहा की युसूफ का स्ट्राइक रेट एक स्ट्राइक की तरह धडाम से गिर कर 2017 में 124.34 का आ गया. जिसके चलते युसूफ ने पिछले साल आईपीएल इतिहास में सबसे कम 15 मैचो में सिर्फ 143 रन ही बनाये.

हैदराबाद ने दिया जीवनदान 

युसूफ के इस तरह के प्रदर्शन के बाद ऐसा लग रहा था की मुश्किल ही है ‘वैल्यू फॉर मनी’ वाले गेम आईपीएल में उन्हें कोई खरीदेगा. मगर हैदराबाद की टीम ने उन्हें एक जीवनदान दे दिया. वही दूसरी तरफ उनके छोटे भाई इरफ़ान पठान को किसी ने नहीं खरीदा. इतना ही नहीं इस पठान को हैदराबाद ने 1.9करोड़ की रकम देकर शामिल किया. इस तरह पठान को दुबारा अपनी शान बचाने के लिए आईपीएल में मौका मिला. जिसका ये बल्लेबाज बखूबी फायदा उठा रहा है. इस साल आईपीएल 11 के शुरुआत में तो कुछ ख़ास नहीं लेकिन हाँ हाल के मैचो में युसूफ को लम्बे-लम्बे छक्के मारते देख ऐसा लग रहा है की पठान वापस आ गया है.

पठान के इस अंदाज से हैदराबाद को फायदा 

इस साल आईपीएल में पठान ने अभी तक 9 मैच खेलकर 174 रन बना डाले है. जिसमे इनका स्ट्राइक रेट 135.93 का है. इस तरह अगर पठान इस साल अपनी पुरानी शान वापस पा जाते है तो सनराईजर्स हैदराबाद की टीम के लिए परेशानी बनी बल्लेबाजी का सबसे बड़ा हल निकल आएगा. क्योंकि उनकी टीम में टॉप पर शिखर धवन, केन विलियम्सन और मनीष पाण्डेय जैसे बल्लेबाज शामिल है. ऐसे में अगर लोअर आर्डर में पठान अपना तूफानी अंदाज जारी रखते है तो टॉप पर चलने वाली हैदराबाद की टीम को आईपीएल 11 जीतने से रोकना आसान नहीं होगा.