आईपीएल 2018
IPL 2018: 4 विकेट लेकर प्रसिद्ध हुए कृष्णा, हैदराबाद ने कोलकाता को दिया 173 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 19, 2018 4:26 pm
Views 2
Share Post
Sunrisers Hydrabad VS Kolkata Knightriders
Sunrisers Hydrabad VS Kolkata Knightriders

आईपीएल में शनिवार को खेले जा रहे सीजन के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से उन्हीं के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद से टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन(50),श्रीवत्स गोस्वामी(35) और कप्तना केन विलियमसन(36) ने उम्दा पारी खेली और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। केकेआर की तरफ से गेंदाबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि सुनील नरेन, कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किए।

पावरफुल बल्लेबाजी से भरपूर रहा पावरप्ले

सनराइजर्स हैदारबाद की तरफ से शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने पारी की शुरुआत की और ये शुरुआत तुफानी थी। आलम कुछ यूं  रहा कि पहले 5 ओवर में केकेआर ने नीतीश राणा,आंद्रे रसेल,सुनील नरेन और पीयुष चावला को गेंदबाजी के लिए उतार दिया। शिखर और गोस्वामी ने सभी गेंदबाजों की धुनाई की पहले 5 ओवर में टीम के स्कोर को बिना विकेट खोए 51  रन था और पावरप्ले के 6 ओवर खत्म होने तक टीम का स्कोर 60 रन था।

कुलदीप ने दिलाई केकेआर को पहली सफलता

अगले दो ओवर में भी रनों का सिलसिला बरकरार रहा।  इसके बाद पारी के नौवें ओवर में कुलदीप यादव ने केकेआर को पहली सफलता दिलाते हुएश्रीवत्‍स गोस्‍वामी को आउट किया। यादव ने गोस्वामी को आंद्रे रसेल के हाथों लांग ऑन पर कैच करा दिया। श्रीवत्स ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन की उम्दा पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्‍का शामिल था।शिखर और श्रीवत्स के बीच पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई। 10  ओवर के बाद सनराइजर्स का स्‍कोर एक विकेट खोकर 92  रन था। गोस्वामी के बाद धवन का साथ देने आए कप्तान विलियमसन।

शिखर को मिला जीवनदान

11वें ओवर में विलियमसन ने कुलदीप यादव को छक्‍का लगाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया। 13वें ओवर में शिखर धवन को जीवनदान मिला जब सीयरलेस की गेंद पर सुनील नरेन ने आसान कैच टपका दिया। इस ओवर में विलियमसन ने सीयरलेस को दो छक्‍के लगाए और इसी ओवर में सनराइजर्स को विलियमसन का विकेट गंवाना पड़ा। विलियमसन ने17 गेंदों में 36 रन बनाए जिसमें एक चौका और तीन छक्‍का शामिल था। धवन का अर्धशतक 38 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्‍के की मदद से पूरा हुआ।

4 विकेट झटककर प्रसिद्ध हुए कृष्णा

15 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्‍कोर दो विकेट खोकर 141  रन था। 15वें ओवर में शिखर धवन को प्रसिद्ध कृष्‍ण ने LBW आउट किया। शिखर धवन ने 39 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 17वें ओवर मे युसूफ पठान को 2 रन के स्कोर पर सुनील नरेन ने आउट किया। पठान का कैच रॉबिन उथप्‍पा ने लपका। तब टीम का स्कोर 147/5 था। पठान के जाने के बाद धवन ने लगातार अंतराल पर विकेट गवांए और आलम ये रहा कि इसके बाद कार्लोस ब्रेथवेट(0), शाकिब अल हसन(10),राशिद खान(0), भुवनेश्वर कुमार(0) जल्दी जल्दी आउट हुए और टीम ने 20 ओवर में 172 रनों का स्कोर खड़ा किया।

केकेआर की तरफ से गेंदाबाजी में आकिरी के ओवर्स में प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदाबजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च करके 4 विकेट हासिल किए। वहीं सुनील नरेन, कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किए।