आईपीएल 2018
RRvsDD: राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की पहली जीत, दिल्ली को 10 रनों से दी मात
By CricShots - Apr 11, 2018 7:09 pm
Views 1
Share Post
Rajasthan Royals win
Rajasthan Royals win

बारिश से प्रभावित आईपीएल 11 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 10 रन से हराकर इस सीजन में अपने जीत का खाता खोला। लगभग दो घंटे तक बारिश से प्रभावित मैच को दूसरी इंनिंग्स में घटाकर 6 ओवर का कर दिया गया और दिल्ली को जीत के लिए 71 रनों का लक्ष्य दिया गया। दिल्ली का तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (20) ने अपनी टीम को जीत दिलाने भरसक कोशिश की लेकिन रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने उनकी कोशिश फिकी पड़ गई।

71 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत ग्लेन मैक्सवेल और कोलिन मुनरो ने की, लेकिन पारी की पहली ही गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने जोस बटलर के साथ मिलकर मुनरो को रन आउट किया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने इसके बाद टीम को जीत दिलाने के लिए कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन लाफिंग ने उन्हें 17 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। पांचवां ओवर उनादकट ने फेंका और इस ओवर के आखिरी गेंद पर पंत (20 रन, 14 गेंद, तीन चौके) गौतम के हाथों कैच हो गए। इस ओवर में मॉरिस के दो चौकों सहित 10 रन बने। आखिरी ओवर में दिल्‍ली के सामने 25 रन बनाने की कठिन चुनौती थी। पंत की जगह विजय शंकर क्रीज पर आए।

आखिरी ओवर लाफलिन ने फेंका, जिसमें 14  रन बने दिल्‍ली टीम 6 ओवर में तीन विकेट पर 60 रन ही बना पाई और उसे मैच 10 रन से हारना पड़ा। रॉयल्स ने अपनी गेंदबाजी के दमपर पहली जीत हासिल की। गेंदबाजी में बेन लाफलिन  ने 2 जबकि जयदेव उनादकट ने 1 विकेट झटके।इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के खिलाफ अपने जीत के रिकॉर्ड को कायम रखा।