
आईपीएल के 11वें सीजन में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत पहले मुकाबले में अच्छी नहीं रही थी और उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में रात आठ बजे से जब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ भिड़ने उतरेगी तो उसकी निगाहें अपने दूसरे घरेलू मैदान पर जीत का खाता खोलने पर होगी। कप्तान आर अश्विन की अगुवाई में पंजाब ने अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है।
अब हारे तो सब हारे
राजस्थान की टीम हार बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि इससे प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावनाओं पर विपरीत असर पड़ेगा। वो लगातार दो मैच हारकर इंदौर पहुंची है। राजस्थान के लिए अब हर मैच अहम हो गया है। वह आठवें और अंतिम नंबर पर विराजमान है और उसके खाते में 6 अंक हैं। हालांकि अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज पंजाब के खाते में दस अंक है फिर भी वह हारने का जोखिम नहीं उठा सकती।
गेल लगा रहे हैं पंजाबी तड़का
पंजाब की बल्लेबाजी ज्यादातर क्रिस गेल पर निर्भर है, जो पांच मैचों में 302 रन बना चुके हैं। इसके अलावा लोकेश राहुल भी आठ मैचों में 292 रन बनाकर अच्छे फॉर्म में हैं। करुण नायर भी 209 रन बना चुके हैं लेकिन युवराज सिंह, एरॉन फिंच और मयंक अग्रवाल का न चलना चिंता की बात है। गेंदबाजी में खुद अश्विन,मोहित शर्मा, एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
सात साल बाद इंदौर में राजस्थान
रॉयल्स की टीम सात साल बाद इंदौर में खेलने जा रही है। इस टीम को जोस बटलर से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी क्योंकि उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 18 बॉल में अर्शशतक जमाया था। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के अलावा बेन स्टोक्स और जोस बटलर का भी पिछले मैच में फार्म में लौट चुके हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर तीन मैचों में सात विकेट ले चुके हैं जबकि जयदेव उनादकट भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। राजस्थान के लिए उसका स्पिन विभाग चिंता पैदा कर रहा है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, डी आर्की शॉर्ट, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, के. गौतम।
किंग्स इलेवन पंजाब: आर अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मार्क्स स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान,एंड्रयू टाई, अक्षर पटेल।