आईपीएल 2018
शेन वॅार्न वाला इतिहास दोहराने के इरादे से उतरेंगे रहाणे के रॅायल्स
By CricShots - Mar 31, 2018 5:51 pm
Views 5
Share Post

दो साल बाद स्पॅाट फिक्सिंग के आरोप में फंसी राजस्थान रॅायल्स की टीम इस सीजन वापसी करने जा रही है। इस टीम पर ये प्रतिबंध 2015 में लगा था । जिसके चलते ये टीम दो साल तक आईपीएल से नदारद थी। लेकिन आप सबको पता है राजस्थान रॅायल्स और विवाद का रिश्ता बहुत पुराना है। आईपीएल -11 शुरू होने से पहले इस टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को उनके पद से हटाने के साथ उनपर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब उनकी जगह इस टीम की सत्ता अजिंक्य रहाणे को सौंपी गयी है। आइए एक नजर डालते हैं इस टीम की कमजोर से लेकर मजबूत बिंदुओं पर

स्मिथ की कमी खलेगी: राजस्थान रॅायल्स को इस साल अपने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की कमी जरूर खलेगी। आपको बता दें की स्मिथ को इस साल 12 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा गया था। और अब उनपर लगे प्रतिबंध के कारण टीम मैनेजमेंट को उनकी शैली के खिलाड़ी को खोजने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ेगा।

रहाणे पर जिम्मेदारीयों का भार: स्टीव स्मिथ पर लगे प्रतिबंध के बाद अब राजस्थान रॅायल्स के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे पर टीम का सारा दारोमदार होगा। आपको बते दें की इस सीजन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा था। अब देखना ये दिलचस्प होगा की रहाणे के कप्तानी टीम के लिए कितना किफायती साबित होती है। साथ ही साथ उन्हें अपने बल्ले से भी दमखम दिखाना होगा।

स्टोक्स औऱ उनादकट से काफी उम्मीद: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट पर राजस्थान ने काफी पैसा खर्च किया है। जिस कारण उनपर अच्छा प्रदर्शन करने का दारामोदार भी ज्यादा है। स्टोक्स को बीते वर्ष काफी विवाद का सामना करना पड़ा है। उम्मीद करते हैं वो इस साल राजस्थान के लिए सुजभूज भरी क्रिकेट खेलेंगे। वहीं अगर उनादकट की बात की जाए तो उन्होंने बीते कुछ महीनो में अपने दमदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया है। और वो इस लय को आईपीएल में भी बरकरार रखना चाहेंगे। आइए एक नजर डालते हैं टीम के कुछ अन्य रिकॅार्ड पर

कप्तान- अजिंक्य रहाणे
मेंटोर- शेन वार्न
चैंपियन: 2008

घातक गेंदबाज
47 मैचों में जयदेव उनादकट ने 56 विकेट लिए

घातक बल्लेबाज
अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान के लिए अब तक सबसे ज्यादा 3057 रन बनाए हैं

सबसे महंगे खिलाड़ी

नाम                          पैसे
जयदेव उनादकट  11.5 करोड़ रुपये
संजू सैमसन            8 करोड़ रुपये
के गौतम                6.2 करोड़ रुपये

विदेशी खिलाड़ी

बेन स्टोक्स             12.5 करोड़ रुपये
जोफ्रे आर्चर            7.2 करोड़ रुपये

जयदेव उनादकट संभालेंगे गेंदबाजी की कमान
पिछले सीजन 24 विकेट लेकर धमाका मचाने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का साथ धवल कुलर्णी,दुष्मांता चमीरा और बेन लाफलिन देंगे। वहीं अगर स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए तो कृष्ण्पा गौतम पहली बार प्रतियोगिता में खेलते नजर आएंगे। रणजी ट्रॅाफी के सेमीफाइनल के दौरान उन्होंने 6 बल्लेबाजों को आउट कर खलबली मचा दी थी। कृष्णपा के सात खास बात ये है की वो समय आनो पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर ये टीम पेपर पर काफी मजबूत नजर आ रही है।

क्या है टीम की कमजोरी
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकाट अपने लय से भटके हुए नजर आ रहे हैं। पिछले महीने हुए निदहास ट्रॅाफी में उन्होंने काफी रन खर्च किए हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने विकेट भी निकाले । लेकिन अगर टी-20 प्रतियोगिता में आप रन नहीं बचा पाए तो आपकी गेंदबाजी किस काम की। अच्छा गेंदबाज वो होता है जो छोटे-छोटे अंतराल में कम रन खर्च करके टीम के लिए विकेट निकाले। और अगर कुछ खिलाड़ीयों को छोड़ दिया जाए तो ये टीम उन खिलाड़ीयों से लैश है जिन्हे इस प्रतियोगिता में खेलना का कम अनुभव है ।

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट प्रमुख जुबिन भरूचा ने कहा है, ‘हमारा लक्ष्य किसी ऐसे खिलाड़ी को चुनना था जो स्पिन को बेहतर ढंग से खेल सके क्योंकि हमें पूरा यकीन है कि इस आईपीएल में स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे।’ भरूचा ने माना कि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जिस तरह से क्लासेन ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का सामना किया था, उसी ने राजस्थान को उन्हें खरीदने के लिए उनकी तरफ आकर्षित किया है।

स्मिथ की जगह क्लासेन को मिल सकती है टीम में जगह

क्लासेन को मिल सकती है टीम में जगह: बॅाल टैम्परिंग कांड में फंसे स्टीव स्मिथ की इस आईपीएल में बाहर होने के बाद हेनरिक क्लासन को राजस्थान रॅायल्स अपनी टीम में शामिल कर सकता है। जिसके लिए उन्हें मात्र 50 लाख रूपये खर्च करने होंगे। आपको बता दें की स्टीव स्मिथ को रिटेन करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने इस साल 12.50 करोड़ रूपये खर्च किए थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो राजस्थान के पास दोनो तरफ से फायदा होने की है।

एक तो उन्हें क्लासेन के रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज बहुत कम दाम में मिल जाएगा। और दूसरी तरफ वो बचे हुए पैसे से अगले साल स्टीव स्मिथ को अपने टीम में फिर से शामिल कर सकते हैं।

एक नजर राजस्थान रॅायल्स की टीम सूची पर
बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे, डार्सी शॉर्ट, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, जहीर खान पकतीन, बेन लाघलिन, स्टुअर्ट बिन्नी, दुष्मंत चामीरा, अनुरीत सिंह, आर्यमान विक्रम बिड़ला, मिधुन एस, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, जतिन सक्सेना, अंकित शर्मा, महिपाल लोरमोर।