आईपीएल 2018
IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से करारी मात देकर प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद
By Cricshots Team - May 10, 2018 6:02 pm
Views 2
Share Post
Shikhar Dhawan, Sunrisers Hydrabad
Shikhar Dhawan, Sunrisers Hydrabad

आईपीएल 11 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम के एकजुट प्रदर्शन को जारी रखते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने 9 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। पहले गेंदबाजी के दौरान ऋषभ पंत(128) द्वारा पिटने के बाद, लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन(92*) और कप्तान केन विलियमसन(80*) के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत आसासी से जी हासिल कर ली। वहीं इस हार के साथ ही दिल्ली की बची हुई उम्मीदे भी खत्म हो गई।

इससे पहले 188 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से एलेक्स हेल्स और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स हेल्स के रूप में दिल्ली को पहली सफलता हासिल हुई। हेल्स को 14 रन की निजी स्कोर पर हर्षल पटेल ने आउट किया। इसके बाद शिखर धवन ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी को आखिर में जीत तक पहुंचाया। पहले विकेट के बाद दिल्ली का कोई भी गेंदबाज इन दो बल्लेबजों का रोक नहीं सका। हैदराबाद को जीत तक पहुंचाने के क्रम में जहां शिखर धवन ने 50 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी की तो वहीं कप्तान विलियमसन ने भी 80 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच 103 गेंदों में 176 रन की मैच जीताऊ साझेदारी हुई।

इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने होम ग्राउंड हो रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की तरफ से हालांकि ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। ऋषभ पंत द्वारा बनाए गए 128 रनों की नाबाद शतकीय पारी के बदौलत दिल्ली 20 ओवरों में 187 के स्कोर तक पहुंची।