आईपीएल 2018
IPL 2018:IPL 2018: KKR v SRH, क्वालीफायर 2 – जानिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11
By Cricshots Team - May 25, 2018 5:21 am
Views 4
Share Post
Sunrisers Hydrabad
Sunrisers Hydrabad

लीग मैचों में शीर्ष पर रहने के बावजूद पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 11वें संस्करण के क्वालीफायर-2 मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वह मुंबई में 27 मई को महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी। cg हैदराबाद लीग मैचों में 14 मैचों के बाद शीर्ष पर रहा था, लेकिन टीम को आखिरी चार मैच में हार का सामना करना पड़ा। आईए जानते है क्वालीफायर 2 में होने वाले इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद किस प्लेइंग 11 को लेकर उतरेगी।

सलामी जोड़ी (श्रीवत्स गोस्वामी, शिखर धवन)

शिखर धवन ने आईपीएल 11 में अब तक शानदार बल्लेबाज़ी की है। शिखर धवन की टीम में अहमियत सब जानते है। हर किसी को पता है कि धवन महत्वपूर्ण मैच में शानदार प्रदर्शन करते है। अभी तक 11वें सीजन में धवन 436 रन बना चुके है और आज के मुकाबले में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। श्रीवत्स गोस्वामी ने सीजन की शुरुआत में यह नहीं सोचा होगा कि रिद्धिमान साहा के होते हुए उन्हें अंतिम 11 में खेलने का मौका मिल सकता है लेकिन साहा के चोटिल होने के बाद वो केकेआर के खिलाफ ओपनिंग करते हुए लीग मैच में गोस्वामी ने सभी को प्रभावित करने का काम किया था।

मध्यक्रम (केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पाण्डेय, यूसुफ पठान)

केन विलियमसन ने टीम के लिए कप्तानी और बल्लेबाज की भूमिका शानदार तरीके से निभाई है। विलियमसन ने अभी तक पूरे सीजन में अपने बल्ले से 685 रन बना चुके है जिस वजह से वह ऑरेंज कैप की दौड़ में लगातार बने हुए है। हैदराबाद टीम को मनीष पाण्डेय से काफी निराश होना पड़ा है। क्योंकि कर्नाटक का यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज किसी भी तरह से टीम की जीत में अभी तक कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका है। यूसुफ पठान ने जरुर निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए कुछ मैच में जीत दिलाने की कोशिश की है और उसमें सफल भी हुए है। हालांकि उनके बल्ले अभी भी एक बड़ी पारी आना बाकी है।

ऑलराउंडर (शाकिब अल हसन, कार्लोस ब्रेथवेट)

कार्लोस ब्रेथवेट का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच मिलाजुला ही बीता। वह बल्लेबाज़ी के दौरान हैदराबाद के लिए हीरो बन गयें थे तो वहीँ गेंदबाज़ी ने उन्हें मैच का सबसे बड़ा विलेन साबित कर दिया। ब्रेथवेट को टीम से खेलने का मौका फिर से मिल सकता है। शाकिब अल हसन ने चेन्नई के खिलाफ मैच में सिर्फ 2 ओवर फेकें थे जिसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया। लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें ईडन गार्डन्स की पिच पर मदद मिलेगी जिसका लाभ वह जरुर उठाना चाहेंगे।

गेंदबाज़ (संदीप शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल)

संदीप शर्मा पिछले कुछ मैचों से काफी महंगे साबित हुए थे और गेंद को लाइन में डालने में भी कामयाब नहीं हो पा रहे थे, फि भी टीम मैनजमेंट को इस युवा तेज़ गेंदबाज पर पूरी तरह से विश्वास है। सिद्धार्थ कौल चेन्नई के खिलाफ काफी शानदार फॉर्म में दिखे थे लेकिन अंतिम समय में एक खराब ओवर ने सनराइजर्स की सारी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया था।
मौजूदा समय में भुवनेश्वर कुमार बिना विश्व क्रिकेट के सबसे अच्छे तेज़ गेंदबाजों में से एक है। नईं गेंद से वह काफी शानदार गेंदबाज़ी करते है और चेन्नई के खिलाफ भी उन्होंने अपने पहले 3 ओवर में सिर्फ 8 रन खर्च किए थे। राशिद खान जो सनराइजर्स के लिए मैच विनर गेंदबाज़ है उन्होंने चेन्नई के खिलाफ भी ऐसा ही किया था, हालांकि इस मैच में हैदराबाद को हार मिली थी, लेकिन इस अहम मुकाबले में राशिद की कोशिश होगी की टीम उाइनल का सफर जरूर तय करे।