आईपीएल 2018
आईपीएल के 11वें सीजन में 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने अंबाती रायडू
By Cricshots Team - May 5, 2018 3:23 pm
Views 0
Share Post
ambati rayudu
ambati rayudu018

अंबाती रायडू के लिए आईपीएल का 11वां सीजन यादगार होने वाला है, क्योंकि इस सीज में उन्होंने शुरुआत से ही अपना जबरदस्‍त प्रदर्शन जारी रखा है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में रायडु ने 25 गेंद में 32 रन की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने दो शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। दरअसल इस मैच में नौ रन बनाते ही उन्‍होंने इस सीजन में 400 रन पूरे कर लिए। इस सीजन में ऐसा करने वाले वे पहले बल्‍लेबाज हैं। इस पारी के दौरान उनके बल्‍ले से दो छक्‍के भी आए। इनकी बदौलत आईपीएल में उन्‍होंने 100 छक्‍के पूरे कर लिए। अंबाती ने अभी तक 10 मैच खेले हैं और 42.30 की औसत व 151.61 की स्‍ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं।

उनके बल्‍ले से 39 चौके और 22 छक्‍के निकले हैं। इस सीजन में चौके लगाने के मामले में वे दूसरे पायदान पर हैं। उनसे आगे ऋषभ पंत हैं जिन्‍होंने 40 चौके उड़ाए हैं। वहीं छक्‍के लगाने में रायडु 22 सिक्‍स के साथ पांचवें नंबर पर हैं। चेन्‍नई के लिए रायडू अहम रोल निभा रहे है। उन्‍होंने कई मैचों में बल्‍लेबाजी की शुरुआत की है तो कई में मिडिल ऑर्डर की जिम्‍मेदारी निभाई है। दोनों जगहों पर अपने बल्‍ले के दम पर इस बल्‍लेबाज ने टीम की को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

बता दें कि इस सीजन से पहले रायडू मुंबई इंडियंस के साथ थे। उस टीम में भी रायडू का अहम किरदार था। मुंबई की ओर से वे ज्‍यादातर मिडिल ऑर्डर में खेलते थे या फिनिशर की भूमिका में रहते थे। उन्‍होंने 124 आईपीएल मैच खेले हैं और 2839 रन बनाए हैं। इसमें 16 फिफ्टी शामिल हैं। रायडू ने अंडर-19 बल्‍लेबाज के रूप में सबसे पहले पहचान बनाई थी और एक समय उन्‍हें टीम इंडिया का फ्यूचर स्‍टार कहा जाता था लेकिन वो टीम इंडिया में अपना पक्का स्थान हासिल करने में असफल रहे और घरेलू स्तर पर चमकते रहे।