आईपीएल 11 में लगातार दो मैचों में जीत दर्ज के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान रॉयल्स बुधवार को होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी। मुकाबला राजस्थान के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान की कोशिश जहां जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी तो वहीं केकेआर की कोशिश भी पिछले मैच में मिली जीत को आगे बढ़ाने के क्रम में होगी।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान की टीम अपने घरेलू मैदान पर कभी कभार ही हारती है जिसका मनोवैज्ञानिका लाभ उनको केकेआर के खिलाफ भी आज मिलेगी।संजू सैमसन की अगुआई में टीम के बल्लेबाजी क्रम ने पिछले दो मैचों में काफी प्रभावित किया और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी उपयोगी योगदान दिया। इनके अलावा रॉयल्स के पास बेन स्टोक्स, डार्सी शॉर्ट, जयदेव उनादकट,जोस बटलर जैसे दमदार खिलाड़ी भी हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स
केकेआर की टीम के पास टॉप ऑर्डर में क्रिस लिन और सुनील नरेन जैसे बड़े हिटर हैं तो कप्तान दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा और आंद्रे रसेल मिडिल ओवरों में टीम को मजबूती प्रदान करते है। केकेआर की गेंदबाजी में भी अच्छा संतुलन है। सुनील नरेन के अलावा स्पिनर पियूष चावला और चाइनामैन कुलदीप यादव किसी भी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की क्षमता रखते हैं। अंडर-19 विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज शिवम मावी और आंद्रे रसेल तेज गेंदबाजी टीम को आक्रमकता प्रदान करते है।
राजस्थान रॉयल्स– अजिंक्य रहाणे (कप्तान) डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, के गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनाडकट और बेन लाफलिन।