ट्रेंडिंग
अफगानिस्तान और बंगलादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज होगी भारत में, जानिए वजह ?
By Shubham - May 10, 2018 4:07 pm
Views 0
Share Post

अफगानिस्तान इन दिनों अपने भारत के साथ होने वाले एक मात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच को लेकर चर्चा में है. अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी इस मैच में भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करना चाहते है. वे इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला कदम रखेंगे. जिससे अफगान खिलाड़ी इस मैच में अपनी जान लड़ा देंगे. इसी के बीच खबर ये आ रही है की इस टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचो की सीरीज भारत में होगी.

14 जून को होगा ऐतिहासिक टेस्ट मैच 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफों के अनुसार, अफगानिस्तान अगले महीने 14 जून से बेंगलुरु में भारत के साथ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा. उससे पहले वह भारत में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन, पांच और सात जून को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बंगलादेश की मेजबानी करेगा. ये सभी मैच स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरु होंगे.

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट चेयरमैन अकरम खान ने कहा, ” मुझे जो रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार, मैदान अच्छा है और वहां पर काफी सुविधाएं हैं.”

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफीक स्तानिकजई ने कहा, ” आईसीसी रैंकिंग में अंकों के हिसाब से और 2020 में होने वाले टी-20 विश्वकप को देखते हुए ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं.”

अफगान क्रिकेट का होम ग्राउंड बना है भारत में 

आपको बता दे की भारत और अफगानिस्तान के अच्छे रिश्तों के चलते अफगान क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भारत में ही उनका घरेलू मैदान दिल्ली एनसीआर के नॉएडा स्टेडियम को बनाया गया था. जहां पर अफगानिस्तान टीम हमेशा बनी रहती है. यही कारण है की अफगानिस्तान और बंगलादेश के बीच होने वाली तीन टी-20 मैचो सीरीज भारत में खेली जाएगी.