
आईपीएल के 11वें सीजन के साथ साथ बाकी के पिछले सीजन में भी ऐसे कई मैच भी देखने को मिले, जिसमें टीम को जीत सिर्फ गेंदबाजों के दम पर मिली है। इन टीमों में इस सीजन की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स XI पंजाब, मुंबई इंडियंस जैसे टीमों के नाम शामिल है। इस साल हालांकि सनराइजर्स की टम ने ज्यादातक मैच गेंदबाजी के दम पर जीते है। राशिद खान, सिद्धार्थ कौल ने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। ये कुछ ऐसे ही गेंदबाज जो उभर कर सामने आए। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के सिर पर्पल कैप सजती है। जो इस बार दोनों फाइनलिस्ट टीम सनराइजर्स हैदराबाद या चेन्नई सुपर किंग्स के किसी खिलाड़ी पर नहीं, बल्कि ग्रुप मैच में ही बाहर हुई किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज के सिर पर सजी।
किंग्स XI पंजाब के एंड्रयू टाई ने जीत पर्पल कैप

पंजाब की टीम भले ही क्वालीफायर तक पहुंचने में नाकाम रही, लेकिन इसके गेंदबाज एंड्रयू टाई की गेंदबाजी ने इस सीजन में कहर बरपाया। टाई ने 14 मैचों की 14 पारियों में 18.66 की औसत से 24 विकेट चटकाए। टाई ने कुल 56 ओवर करवाए, जिसमें 448 रन देकर 24 विकेट लिया। टाई ने इस सीजन में तीन बार एक ही पारी में चार- चार विकेट चटकाए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेला गया मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब भले ही हर गई थी, लेकिन टाई ने इसमें 34 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अगले ही मैच में एक बार फिर टाई की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली और इंदौर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 41 रन पर 4 विकेट लिए। इस मैच में भी पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था। टाई ने इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया। टाइ ने 16 रन देकर चार विकेट झटके थे, इसके बावजूद टीम यहां जीत दर्ज करने में असफल रही।