
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन को चेन्नई सुपर किंग्स के रूप में उनकी नई चैम्पियन टीम मिल चुकी है। सीजन के शुरुआत से अंत तक धामकेदार प्रदर्शन करने वाली टीम चेन्नई की टीम में अधिकतर खिलाड़ी उम्रदराज थे जिस कारण उन्हें बुढ़े शेरों की टीम कही जा रही थी। हालांकि चेन्नई की जीत का श्रेय उनके हरेक खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने हर मौके पर टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। चेन्नई की टीम ही क्यों क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो टीम गेम है कोई खिलाड़ी इस खेल में टीम को जीत नहीं दिला सकता। हालांकि कई बार टीम की प्लेइंग 11 की लिस्ट इतनी मजबूत होती है कि बाकी की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने की जहमत टीम प्रबंधन नहीं उठाती और वो खिलाड़ी का पूरा सीजन बेंच पर ही बीत जाता है।
इस सीजन भी आठों टीमों में कुछ ना कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें पूरे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। हम आपको बता उन्हीं खिलाड़ियों की लिस्ट के बारे में जो इस सीजन एक भी मैच खेलने के मामले में दुर्भाग्यशाली रहे।
चेन्नई सुपरकिंग्सः चैतन्य बिश्नोई, डेविड विली, कनिष्क सेठ, क्षितिज शर्मा, मोनू कुमार और नारायण जगदीशन
सनराइजर्स हैदराबादः बिपुल शर्मा, मेंहदी हसन, सचिन बेबी, टी नटराजन और तन्मय अग्रवाल
दिल्ली डेयरडेविल्सः जयंत यादव, मनजोत कालरा, गुरकीरत सिंह मान और सयान घोष
कोलकाता नाइटराइडर्सः कमलेश नागरकोटी और इशांक जग्गी
मुंबई इंडियंसः एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, मोहम्मद निधीश, मोहसिन ख़ान, राहुल चाहर, तेजिंदर सिंह, सौरभ तिवारी, शरद लुंबा और सिद्धेश लाड
किंग्स इलेवन पंजाबः प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर डार और बेन ड्वौर्शुइस
राजस्थान रॉयल्सः आर्यमन बिड़ला, दुष्मंता चामीरा, जतिन सक्सेना, सुदर्शन मिथुन और ज़हीर ख़ान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरः अनिकेत चौधरी, अनिरुद्ध जोशी, नवदीप सैनी और पवन देशपांडे