आईपीएल 2018
दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल चैंपियन बनाकर संन्यास लूंगा- गौतम गंभीर
By CricShots - Apr 6, 2018 6:30 pm
Views 1
Share Post

 

 

आईपीएल -11 शुरू होने में अब कुछ घंटो को वक्त रह गया है। ऐसा में गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान देते हुए अपने प्रशंसकों को चौका दिया है। पत्रकारो से बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा की वो दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल का खिताब दिलाकर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने अपने बयान में कहा की मैने जिस टीम से अपने आईपीएल कैरियर का आगाज किया था।

मैं उसी टीम से अपना आखिरी मैच खेलना चाहता हूं। लेकिन ये निर्णय मैं तब लूंगा जब मेरी टीम आईपीएल की ट्रॅाफी पर कब्जा करेगी। गंभीर ने आगे कहा की इस बार ये टीम अनुभवी खिलाड़ी सै लैस है। और साथ ही ट्रॅाफी जीतने के हकदार भी। टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपने बयान में डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग के काम को सराहा। गंभीर का मानना है की पोंटिंग का अनुभव और लीडरशीप क्वालीटी टीम के बहुत काम आएगा।

गंभीर ने आगे कहा की इस सीजन दिल्ली की टीम कुछ अलग करने का माद्दा रखती है। एक पत्रकार ने जब पूछा की क्या कोलकाता की तरह दिल्ली को ये ट्रॅाफी जीता पाएंगे। जिसपर गंभीर का जवाब था। किसी भी टीम को जीत तभी मिलती है जब वो एक टीम के जैसा खेलती है। टीम को कोई भी प्रतियोगिता जीताने में कप्तान का कम खिलाड़ी का अहम योगदान होता है।

दिल्ली के पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के भार को अकेले संभालकर टीम को विजयी बनाने का दमखम रखते हैं। लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा का सही समय पर इस्तेमाल करना होगा। आपको बता दें की गंभीर के कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार विजयी बनाने में सफल रहे हैं । ऐसा में ये देखना होगा की क्या वही चमात्कार आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीम के साथ कर पाएंगे। जिसने पिछले 10 संस्करण में एक बार भी फाइनल में जगह ना बना पायी हो।