आईपीएल 2018
IPL 2018: आज के दिन अपनी दादी को खोया, फिर भी किया मैदान पर शानदार प्रदर्शन
By Cricshots Team - May 8, 2018 5:24 pm
Views 2
Share Post
Andrew Tye,Kings XI Punjab
Andrew Tye,Kings XI Punjab

आईपीएल 11 का रोमांच जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी निखरकर सामने आ रहा है। कभी कभी मैदान पर कुछ ऐसे खिलाड़ी दिख जाते है जिनके निजी जीवन के हालात और उनके पेशेवर जीवन के प्रदर्शन को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि कैसे वो खुद प्रेरित करते है। एक ऐसा ही उदाहरण आज पेश किया है आईपीएल की टीम किंग्स XI पंजाब के तेद गेंदबाज एंड्रयू टाई ने। टाई के लिए आज का दिन काफी दुखद है क्योंकि आज ही के दिन उन्होंने अपनी दादी को खोया था और आज ही के दिन उन्होंने मैदान पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

राजस्थान के 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल का 40वां मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने पंजाब को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान किंग्स XI पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई द्वारा शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टाई ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 34 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किए। टाई ने कप्तान अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट और जोफ्रा आर्चर का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। इसके साथ टाई ने स्टुअर्ट बिन्नी को रनआउट करने में भी करूण नायर की मदद की।

आईपीएल 11 के मौजूदा पर्पल कैप होल्डर हैं टाई

बता दें कि एंड्रयू टाई का ये दूसरा आईपीएल सीजन है। इससे पिछले सीजन में वो गुजरात लायंस टीम का हिस्सा थे और हैट्रिक लेने के बाद सुर्खियों में आए थे। आईपीएल के मौजूदा सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 10 मुकाबले में उन्होंने ने 7.40 की इकॉ से सर्वाधिक 17 विकेट हासिल कर लिए है और पर्पल कैप होल्डर बन गए है।

टाई ने अपनी दादी को किया दिया प्रदर्शन का श्रेय

पहली पारी के खत्म होने के बाद जब एंड्रयू टाई से जब उनके इस उम्दा प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने इस प्रदर्शन को अपनी दादी को समर्पित करूंगा क्योंकि आज ही के दिन मैंने उन्हें खोया था। मेरे लिए आज का दिन काफी अहम है और मुझे खुशी है कि मैं अपनी दादी के कारण अच्छा प्रदर्शन कर पाया हूं।