आईपीएल 2018
जानिए 3 अंक से जुड़े आईपीएल 11 के ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
By Cricshots Team - May 25, 2018 9:20 am
Views 1
Share Post
IPL Opening ceremony
IPL Opening ceremony

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुका है। हर बार की तरह इसबार भी आईपीएल में खिलाड़ियों ने भिन्न भिन्न प्रकार के रिकॉर्ड अपने नाम किए। कई खिलाड़ियों और टीम के नाम कुछ अनचाहे रिकॉर्ड्स भी दर्ज हुए है। आज हम आपको एक ऐसे ही दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में जिसपर बहुत कम लोगों ने गौर फरमाया होगा। ये रिकॉर्ड जुड़ा है अंक 3 से, मतलब है कि इस पूरे आईपीएल के सीजन में कौन से खिलाड़ी ने सर्वाधिक 3 रन एक गेंद पर बनाए है जबकि किस गेंदबाजी ने 3 रन अपनी एक गेंद पर लुटाए है।

बल्लेबाजी
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

SANJU SAMSON OF RAJASTHAN ROYALS
SANJU SAMSON OF RAJASTHAN ROYALS

एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान की टीम भले ही केकेआर से हारकर बाहर हो गई हो, लेकिन इस साल टीम के कुछ खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी दमदार मौजूदगी पेश कराई है। इनमें से सबसे पहले नाम आता है बल्लेबाज संजू सैमसन का। संजू के नाम जुड़ा है 3 अंक का दिलचस्प रिकॉर्ड। दरअसल संजू ने इस आईपीएल सीजन में 4 बार एक गेंद पर अंक जुटाए है जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गया सबसे ज्यादा बार का रिकॉर्ड है। इस सीजन में संजू सैमसन ने कुल 15 मैचों में 31.50 की औसत से कुल 441 रन बनाए है जिसमें नाबाद 92 रन उनका बेस्ट स्कोर है।

गेंदबाजी
शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपर किंग्स)

Shardul-Thakur
Shardul-Thakur

आईपीएल के 11वें सीजन की फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गेंदबाज शार्दुल ठाकुल के नाम अंक तीन से जुड़ा एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल ठाकुर के नाम पूरे सीजन में गेंदबाजी के दौरान 3 बार एक गेंद पर 3 रन लुटाने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। शार्दुल ठाकुर की इस सीजन के अबतक के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने कुल 12 मुकाबले में 9.16 की इकॉनोमी से कुल 15 विकेट झटके है।

मैदान

आईपीएल 11 में जिस मैदान पर बल्लेबाजों ने एक गेंद पर सर्वाधिक 3 रन हासिल किए उनमें राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम है। इल मैदान पर 7 बार ऐसा हुआ जब किसी बल्लेबाज ने 1 गेंद पर 3 रन हासिल किए। वहीं केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्ड्स में 8 मैचों में ऐसा हुआ जब किसी बल्लेबाज ने एक गेंद पर 3 रन बनाए है और चेन्नई के सबसे पहले होम ग्राउंड जिसपर मात्र एक मैच हुआ था उसमें भी कोई बल्लेबाज एक गेंद पर 3 रन नहीं बना पाय।