आईपीएल 2018
IPL 2018: शिखर-विलियमसन की शतकीय साझेदारी की बदौलत हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 180 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 13, 2018 12:26 pm
Views 1
Share Post
Shikhar-Williamson
Shikhar-Williamson

आईपीएल में रविवार को पहले मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने चेन्नई को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन की 79 रन की धमाकेदार पारी और कप्तान केन विलियनसन की 51 रन की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 2 विकेट जबकि दीपक चहर और ड्वेन ब्रावो को 1-1 विकेट हासिल हुए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की पारी की शुरुआत की एलेक्स हेल्स और शिखर धवन ने। हालांकि टीम को पहला झटका 18 के स्कोर पर लगा जब दीपक चहर ने 18 के कुल योग पर हेल्स(2) को पवेलियन चलता किया। इसके बाद हालांकि धवन ने कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढाया। पावरप्ले में हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन रहा। पावरप्ले के बाद धवन और विलियमसन ने विस्‍फोटक पारी खेली और हैदराबाद को मैच में वापसी दिलायी। धवन ने छक्‍के की मदद से 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद धवन ने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक लगाए और जब वो 49 गेंदों पर 79 रन बनाकर खेल रहे थे तब ड्वेन ब्रावो ने उन्आहें आउट किया। इस पारी में धवन ने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। विलियमसन और धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। धवन के आउट होते ही अगली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज विलियमसन भी आउट हो गए। विलियमसन ने 39 गेंद में 5 चौके और दो छक्‍कों की मदद से 51 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के शिकार हुए।

धवन-विलियमसन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए दो नए बल्लेबाज दीपर हुड्डा और मनीष पांडे। दोनों के बीच हालांकि 19 रन की साझेदारी हुई जब शार्दुल ठाकुर ने मनीष पांडे को 5 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। इसके बाद दीपक हुड्डा ने आखिरी के ओवर्स में शाकिब अल हसन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 11 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन की छोटी और नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 179 तक पहुंचाया। वहीं शाकिब अल हसन भी 8 रन पर नाबाद रहे।