
आईपीएल का मौजूदा सत्र मुंबई इंडियंस के लिए हमेशा की तरह बेहद खराब रहा है। ऐसे में जब में बुधवार को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में इस सत्र में दूसरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ये पूर्व चैंपियन टीम उतरेगी तो उसकी मंशा जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने पर होगी। वैसे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई के लिए फिलहाल हर मैच नॉकआउट की ही तरह है। मुंबई ने 10 मुकाबलों में से चार जीते हैं और आठ अंकों के साथ वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं कोलकाता ने 10 मुकाबलों में पांच अपने नाम किए हैं और दस अंकों के साथ वह चौथे नंबर पर है।
मुश्किल है मुंबई की राह
मुंबई ने पिछले दो मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। इस मैच में हारने पर वो या तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी या फिर उसे दूसरे मैचों के नतीजों व नेट रन रेट के भरोसे रहना पड़ेगा। इतिहास गवाह है कि मुंबई हार के बाद वापसी करने वाली टीमों में से है। 2015 में मुंबई ने अंतिम आठ में से सात मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था।
मुंबई के पक्ष में रिकॉर्ड
केकेआर के खिलाफ मुंबई का रिकॉर्ड सबसे अच्छा रहा है। आइपीएल के इतिहास में दोनों के बीच कुल 21 मैच हुए हैं जिसमें मुंबई ने 17जीते हैं जबकि कोलकाता ने सिर्फ पांच मैच जीते हैं। मौजूदा सत्र में वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 13 रनों से शिकस्त दी थी। ईडन में भी आठ में से छह मैच मुंबई ने अपने नाम किए हैं। यानी रिकॉर्ड मुंबई की जीत की गारंटी दे रहे हैं।
फॉर्म में लौट चुके हैं उथप्पा
मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में रॉबिन उथप्पा के बल्ले से सत्र का पहला अर्धशतक निकला जो कोलकाता के लिए बड़ी राहत है। हालांकि आंद्रे रसेल का पिछले कुछ मैचों में न चलना जरूर उसे चिंता में डाल रहा है। शुभमन गिल से ईडन में एक और शानदार पारी की उम्मीद है। सब ठीक रहा तो नारायण को ही फिर से क्रिस लिन के साथ पारी शुरू करने भेजा जा सकता है। कप्तान दिनेश कार्तिक को अपना गेयर बदलने की जरूरत है। वहीं स्पिन तिकड़ी सुनील नारायण, पीयूष चावला और कुलदीप यादव पर मुंबई के बल्लेबाजों को रोकने का दारोमदार होगा।
संभावित एकादश
कोलकाता
सुनील नारायण, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, मिचेल जॉनसन, पी कृष्णा, पीयूष चावला, कुलदीप यादव।
मुंबई
सूर्यकुमार यादव, इविन लेविस, ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, जेपी डुमिनी, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनेघन, मयंक मार्कन्डेय, जसप्रीत बुमराह।