आईपीएल 2018
IPL 2018: आज मुंबई इंडियंस के सामने केकेआर की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - May 6, 2018 6:57 am
Views 2
Share Post
Robbin Uthappa, Kolkata Knightriders
Robbin Uthappa, Kolkata Knightriders

आईपीएल 11 में सुपर संडे में होने वाले पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 4 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि मुंबई की टीम 9 मैचों में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर, जबकि कोलकाता तीसरे स्थान पर काबिज है। मेजबान को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए सभी पांचों मैच में जीत हासिल करनी होगी जबकि कोलकाता भी मैच में जीत हासिल करके अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई के लिए जरूरी है जीत

मुंबई के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फार्म में हैं, जबकि उनके जोड़ीदार एविन लविस ने थोड़ा निराश किया है जिससे मेजबान टीम को अपनी सलामी जोड़ी पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं, विकेटकीपर ईशान किशन, जेपी डुमिनी, हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या ने पंजाब के खिलाफ अच्छा योगदान किया था,जबकि खराब फार्म में चल रहे किरोन पोलार्ड की जगह बेन कटिंग को मौका दिया जा सकता है। यदि गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई को डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कटिंग, युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे और मिचेल मैक्लेनाघन को अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है।

संभावित 11 

सूर्यकुमार यादव,एविन लेविस, ईशान किशन(विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या,क्रुणाल पांड्या, जेपी डुमिनी, बेन कटिंग/मुस्तफीजुर रहमान, मिचेल मैक्लेनाघन,मयंक मार्कंडे,जसप्रित बुमराह

केकेआर की कोशिश अंकतालिका में स्थिति मजबूत करने पर

दूसरी तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराने के बाद अंक तालिका में टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई थी। उनके पास भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिस लिन, सुनील नरेन हैं, जो टीम को सधी शुरुआत दे सकते हैं। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाज के तौर पर सुनील नरेन, पीयूष चावला और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के रूप में तीन बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं, जबकि तेज गेंदबाज टॉम कुरान, अनुभवी गेंदबाज मिशेल जॉनसन और शिवम मावी को अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। वहीं, यदि नितीश राणा पीठ के दर्द के बाद वापसी करते हैं तो केकेआर की टीम में और मजबूती प्रदान होगी।

संभावित 11

सुनील नरेन, क्रिस लिन, रिंकू सिंह/नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक(कप्तान विकेटकीपर), शुभमान गिल, आंद्रे रसेल,शिवम मावी,पीयुष चावला, मिचेल जॉनसन/ टॉम कुर्रन, कुलदीप याद