आईपीएल 2018
IPL 2018: आज अश्विन के ‘किंग्स’ के सामने होगी कार्तिक के ‘नाइटराइडर्स’ की चुनौती, जानिए संभावित 11 खिलाड़ी
By Cricshots Team - Apr 21, 2018 7:41 am
Views 3
Share Post
Kings 11 Punjab
Kings 11 Punjab

आईपीएल 11 में शनिवार को दो मुकाबले होने है। पहले मुकाबले में आर अश्विन की किंग्स XI पंजाब के सामने होगी दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइटराइडर्स की चुनौती। मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर शाम 4 बजे से खेला जाएगा। आज होने वाले इस मुकाबेल में दो टीमों से ज्यादा आमने सामने टीम के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल सकती है। कोलकाता टीम को पंजाब के क्रिस गेल को रोकने की बड़ी चुनौती होगी, तो वहीं केकेआर के आंद्रे रसेल बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकते हैं।

ऐसा रहा है केकेआर और पंजाब का अबतक का प्रदर्शन

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 मैचों में 3 जीत के साथ और टीम अंकतालिका में 6 अंक के साथ पहले नंबर पर है। वहीं रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के पास भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह तीसरे नंबर पर है। पंजाब की टीम नें 4 मैचों में 3 में जीत दर्ज किए हैं, जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

इन खिलाड़ियों में देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर

क्रिस गेल VS आंद्रे रसेल

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल शानदार फॉर्म में हैं। एक तरफ जहां गेल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन का पहला शतक जड़ते हुए 63 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए थे। तो वहीं केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी, उन्होंने 12 गेंद में 41 रनों की पारी खेली थी।

लोकेश राहुल VS नीतीश राणा

किंग्स XI पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के नाम आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। अपने पहले मुकाबले ेमं उन्होंने महज 14 गेंदों में 50 रन बना लिए थे। वहीं कोलकाता के लिए नीतीश राणा गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। राणा ने पांच मैचों में अब तक 162 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी लिए हैं और लगातार दो मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे हैं।

ये आंकड़े बनाते है दोनों टीमों को मजबूत

केकेआर में दिनेश कार्तिक, सुनील नरेण और क्रिस लिन के अलावा रॉबिन उथप्पा किसी भी बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर सकते हैं।  दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब ने रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में काफी शानदार खेल दिखा रही है क्योंकि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीमों को अपने घर पर हराकर इस बात को साबित कर दिया कि इस सीजन टीम के पास कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। किंग्स के पास गेल, के एल राहुल को छोड़कर करूण नायर, युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, एरॉन फिंच जैसे भी पॉवर हिटर मौजूद है।

संभावित अंतिम 11 (केकेआर) 

क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, टॉम कुर्रन, शिवम मावी, पियूष चावला,कुलदीप यादव

संभावित अंतिम 11 (किंग्स 11 पंजाब) 

क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर) , एरॉन फिंच, करूण नायर, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाय, मोहित शर्मा, मुजीब जादरान।

कुछ ऐसे है कोलकाता और पंजाब टीम के आंकड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स और किग्स इलेवन पंजाब की टीमें आईपीएल में अब तक 21 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। जिसमें कोलकाता की टीम ने 14 बार बाजी मारी है और जीत दर्ज की है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को सात मैचों में जीत मिली है।