आईपीएल 2018
IPL 2018: दबंग दिल्ली के सामने होगी हैदराबाद सनराइजर्स की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - May 5, 2018 7:13 am
Views 0
Share Post
Prithvi Shaw,Shreyas Iyre, Rishabh Pant
Prithvi Shaw,Shreyas Iyre, Rishabh Pant

आईपीएल 11 में शनिवार को होनो वाले दो मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती होगी। दूसरे शब्दों में अगर ये कहा जा सकता है कि ये मुकाबला दिल्ली के बल्लेबाजों और सनराइजर्स के गेंदबाजों के बीच होगा। मुकाबला रात 8 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

नए कप्‍तान श्रेयस के अंडर जीत की पटरी पर लौटी दिल्‍ली

गौतम गंभीर की कप्तानी में कई मैच हारने के बाद दिल्ली ने युवा श्रेयस अय्यर की कमान में दिल्ली ने बेहतर प्रदर्शन किया है। गंभीर ने खुद कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद श्रेयस को जिम्मेदारी दी गई। दिल्ली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्‍स को हराया था। इस मुकाबले में  युवा पृथ्वी शॉ, कप्तान अय्यर और ऋषभ पंत के बल्ले से धामकेदारी पारी देखने को मिली थी। हां कॉलिन मुनरो और ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म चिंता का विषय है। गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक 13 विकेट लिए हैं और वह आखिरी के ओवरों में भी प्रभावी रहे हैं। आवेश खान, लियाम प्लंकेट और शाहबाज नदीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा

संभावित 11

पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर(कप्तान), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, शाहबाज नादीम, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने मचा रखी है धूम

दूसरी ओर सनराइजर्स आठ मैचों में 12 अंक लेकर शीर्ष पर है। टूर्नामेंट में उसकी गेंदबाजी इतनी मजबूत रही है कि कम स्कोर बनाकर भी उसने मैच जीते हैं। मौजूदा आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण सनराइजर्स के पास ही है, जिसके पास सिद्धार्थ कौल, रशीद खान, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों के अलावा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और युसूफ पठान जैसे हरफनमौला खिलाड़ी है। यहां पिछले मैच में सनराइजर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब जैसी मजबूत टीम को 19.2 ओवर में 119 रन पर आउट कर दिया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 140 रन पर ही रोका था।

संभावित 11

शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन(कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार/संदीप शर्मा, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल