आईपीएल 2018
IPL 2018: हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी चेन्नई, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - May 13, 2018 7:59 am
Views 8
Share Post
MS Dhoni vs Kane Williamson
MS Dhoni vs Kane Williamson

आईपीएल 11 में सुपर संडे में आज दो मुकाबले होने है। पहला मुकाबला अंकतालिका की टॉप की दो टीमों के बीच होगी यानी की चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच। ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स अपने दूसरे घरेलू मैदान महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में शाम 4 बजे से खेलेगा। पहले से प्लेऑफ में एंट्री मार चुकी सनराइजर्स के लिए इस मुकाबले में जीत हार से फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में जीत दर्ज कर आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

गौरतलब है कि दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त अंकतालिक में दूसरे पायदान पर हैं और शुक्रवार को उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई अगर यह मैच जीत जाती को प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर जाती। दूसरी तरफ हैदराबाद पहले ही प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है और उसकी नजरें एक और मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।

गेंदबाजी बन रही है चेन्नई सुपर किंग्स की चिंता का सबब
चेन्नई के अधिकतर बल्लेबाज अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, धोनी और सुरेश रैना ने जब भी टीम को जरूरत पड़ी है, बल्ले से अपना योगदान दिया है। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट झटके थे। चेन्नई की चिंता का सबब है तो बस फनकी गेंदबाजी। ऐसे में लुंगी एंगिडी, डेविड विले और शार्दुल ठाकुर पर एक बार फिर तेज गेंदबाजी में आक्रमण की जिम्मेदारी होगी। खासकर की चेन्नई के लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी उसकी अभी भी चिंता बनी हुई है।
संभावित 11

शेन वॉटसन, अंबाती रायडू,सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रैवो,रवींद्र जडेजा,हरभजन सिंह,कर्ण शर्मा,शार्दुल ठाकुर,लुंगी एन्गिडी

जीत के रथ पर सवार सनराइजर्स के लिए सबकुछ है परफेक्ट 

सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में लगातार 7 मैच जीत चुकी है। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 188 रन के स्कोर को एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। पूर्व चैंपियन हैदराबाद में यह क्षमता है कि वह किसी भी बड़े स्कोर को हासिल कर सकती है और किसी भी छोटे का स्कोर का बचाव कर सकती है। गेंदबाजी में खासकर स्पिन विभाग में राशिद खान और शाकिब अल हसन अच्छा कर रहे हैं। इन्हें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सिद्वार्थ कौल से भी अच्छा साथ मिल रहा है। टीम की बल्लेबाजी कहीं न कहीं कप्तान विलियमसन के ईद-गिर्द के ही घूमती दिखाई दे रही हैं, जिन्होंने इस सीजन में अब तक छह अर्धशतक लगाए हैं। शिखर धवन भी फॉर्म लौट आए हैं और उन्होंने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 92 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालांकि अगर कप्तान असफल होते हैं तो जिम्मेदारी एलेक्स हेल्स और मनीष पांडे को लेनी होगी।

संभावित 11

एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान,श्रीवत्स गोस्वामी(विकेटकीपर),राशिद खान,भुवनेश्वर कुमार,सिद्धार्थ कौल,संदीप शर्मा